मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 43 नए मरीजों की पुष्टि हुई. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जिले में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 502 हो गई है. उन्होंने बताया कि जिले में 1,088 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें 43 लोगों में संक्रमण पाया गया.


अधिकारी ने बताया कि 49 और मरीज संक्रमण से उबर गए हैं और संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 6583 हो गई है.


कोरोना संक्रमण के रोकने के लिये सरकार लगातार मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपाय को लिय जनता से लगातार अपील कर रही है. उत्तर प्रदेश में मरीज एक बार फिर बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को 1985 नये रोग सामने आए. वहीं, 2,247 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हुये. ये राहत की बात है कि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या, संक्रमित मरीजों से कहीं ज्यादा है. रिकवरी रेट भी 94.46 फीसदी तक पहुंच गया है. राज्य में अबतक इस महामारी से साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. रिकवरी रेट 94.46 प्रतिशत पहुंच गया है.


बीते 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत


राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 29 मरीजों की मौत हुई, कोरोना से अबतक कुल 7,877 मरीजों की जान जा चुकी है. आपको बता दें कि, संक्रमण के 22,665 एक्टिव केस हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1.71 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. प्रदेश में अबतक कुल 1.99 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की चुकी है. देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट उत्तर प्रदेश में ही किए गए हैं.


पिछले साल लगे कुंभ मेले में टेंट सिटी बसाने के नाम पर सौ करोड़ का खेल आया सामने, कंपनी पर दर्ज हुई FIR

प्रयागराज: संगम में विसर्जित की गईं पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की अस्थियां