Lok Sabha Election 2024: यूपी आज थम जाएगा 5वें चरण का चुनाव प्रचार, चुनावी मैदान में कई दिग्गज
UP Lok Sabha Election 2024: अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद फैजाबाद लोकसभा सीट पर भी पहली बार चुनाव हो रहा है, इस सीट पर भी चुनाव 20 तारीख को होना है.
Lok Sabha Election 2024: देश में हो रहे लोक सभा चुनाव में पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है. उत्तर प्रदेश में 20 मई को 14 सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए प्रचार प्रसार शनिवार यानी 18 मई की शाम को थम जाएगा. इस चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत 20 तारीख को ईवीएम में कैद हो जाएगी. इस चरण में हो रहे चुनाव में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जैसे दिग्गज चुनाव मैदान में है.
पांचवें चरण में होने वाले चुनाव में यूपी में 14 सीटों पर कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. चुनाव प्रचार शनिवार को शाम 6:00 खत्म हो जाएगा. इसके बाद प्रचार की अवधि खत्म हो जाएगी और वहीं अलग-अलग राजनीतिक दलों में जो नेता और कार्यकर्ता बाहरी हैं, उन्हें वापस जाना होगा. लेकिन इस चरण के दौरान कई दिग्गजों की साख दांव पर होगी. योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
कैसरगंज में बदला उम्मीदवार
अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद फैजाबाद लोकसभा सीट पर भी पहली बार चुनाव हो रहा है, इस सीट पर भी चुनाव 20 तारीख को होना है. वहीं देश में जिस सीट पर आखिरी दिन तक चर्चा रही वह सीट कैसरगंज पर भी इसी 20 तारीख को चुनाव होना है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे को टिकट दे दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव में लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर भी इसी दिन मतदान होना है.
जिन 14 सीटों पर शनिवार को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा, उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीट है. इनमें से 10 सीट सामान्य श्रेणी की है और चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बता दें कि राज्य में चार चरण के दौरान 39 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. जबकि राज्य में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं.