लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती मामले की आज अंतिम सुनवाई है। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ये सुनवाई करेगी। प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69000 असिस्टेंट टीचर्स की भर्ती मामले को लेकर राज्य सरकार समेत अन्य अभ्यर्थियों ने विशेष अपील की है, जिसपर आज फाइनस सुनवाई होगी। बीते सोमवार को भी जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल और जस्टिस करुणेश सिंह पवार की खंडपीठ ने इन अपीलों पर सुनवाई जारी रखी थी।


इनमें एकल जस्टिस के उस फैसले व आदेश को भी चुनौती दी गई है, जिसमें सरकार को भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिये न्यूनतम योग्यता अंक (Minimum qualification score) 45 प्रतिशित और आरक्षित वर्ग के लिये 40 प्रतिशत रखे जाने के निर्देश दिये गये थे। इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से कोर्ट के समक्ष वकील राघवेंद्र सिंह ने गत 24 सितंबर को सरकार का पक्ष मजबूती से रखते हुए बहस की थी ।


गौरतलब है कि बीते साल की शुरुआत में हुई भर्ती परीक्षा के बाद राज्य सरकार ने समान्य वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 65% और आरक्षित वर्ग के लिए 60% तय कर दिया था। इस फैसले के बाद खिलाफ एकल पीठ में कई याचिकाएं दायर हुईं। इसी पूरे मामले पर आज कोर्ट अपना फाइनल निर्णय सुनाएगी।


यह भी पढ़ें:


शिक्षा मित्रों के लिए खुशखबरी, SC का निर्देश- शिक्षक बनाने की भर्ती प्रक्रिया छह हफ्ते में शुरू करे यूपी सरकार

India Post Recruitment 2019: 10वीं पास युवाओं के लिये अच्छी खबर, डाक विभाग में बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन