Teachers Recruitment Scam: यूपी के भदोही (Bhadohi) में 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में फरार गैंगस्टर (Gangster) अभियुक्त को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे STF प्रयागराज (Prayagraj STF) को चकमा देकर 2020 फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के मुताबिक आरोपी मायापति दुबे बड़े स्तर पर धोखाधड़ी और जालसाजी करने वाले गिरोह का सदस्य है.


पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ भदोही और प्रयागराज में गैंगस्टर समेत गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी फ्रॉड करने व धमकी देने जैसे गंभीर अपराधों में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है. शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल अन्य 12 लोग जेल में निरुद्ध है. इस मामले में आगे की जांच लगातार चल रही है. 


शिक्षक भर्ती घोटाले में एक और गिरफ्तारी


उत्तर प्रदेश में 2019 में निकले 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया था. जिसमें सैकड़ों लोगों से शिक्षक बनाने के लिए लाखों करोड़ों रुपये जालसाजी करके लिए गए. इस धोखाधड़ी के शिकार हुए अभ्यर्थी प्रतापगढ़ निवासी राहुल सिंह ने 2020 में स्थानीय थाना में FIR दर्ज़ करवाई थी. शिक्षक भर्ती घोटाले की खबर मीडिया में प्रमुखता से आने के बाद जांच जैसे जैसे आगे बढ़ती गई मामला और हाई प्रोफाइल होता गया. जिसके बाद इस मामले को STF को सौंप दिया था. 


यूपी एसटीएफ ने इसकी जांच के दौरान भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में ताबड़तोड़ धरपकड़ शुरू की, जिसमें कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और कुछ फरार चल रहे थे, इनमें से बुधवार को एक और गिरफ्तारी हुई है. 


2020 से फरार चल रहा था गैंगस्टर का आरोपी


पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध लगातार करवाई की जा रही है. जिसके क्रम में कोइरौना पुलिस टीम द्वारा जनपद प्रयागराज के थाना सोरांव पर पंजीकृत गैंगस्टर व धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध में 3 वर्ष से लगातार फरार चल रहे वांछित अभियुक्त मायापति दुबे उर्फ़ सज्जन को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त धोखाधड़ी व धमकी देने वाले गिरोह का शातिर सदस्य है और इसमें इसका एक सगा छोटा भाई रुद्रपति दुबे उर्फ़ श्रवण कुमार भी शामिल था जो हाल फिलहाल जेल में बंद है. वो अपने गांव का ग्राम प्रधान भी था. 


एसपी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि आरोपी मायापति दुबे, गैंगस्टर एक्ट में साल 2020 से वांछित चल रहा था. अभियुक्त के विरुद्ध जनपद भदोही व प्रयागराज में गैंगस्टर समेत गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी व धमकी देने जैसे गंभीर अपराधों के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं. जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही इसमें आगे की जांच अभी जारी है. 


ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2023: बाबा रामदेव का बड़ा फैसला, रामनवमी पर 100 युवक-युवतियों को बनाएंगे संन्यासी, कहा- 'अभी ये दो बड़े काम बाकी'