यूपी: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज भी नहीं हो सकी सुनवाई, अदालत से मिली नई तारीख
UP News: उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी एक बार फिर सुनवाई न होने से हताश है. इस मामले में आज 18 मार्च मंगलवार को सुनवाई होनी थी.

UP 69000 Teacher Vacancy Issue: उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में जारी है. इधर, 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी एक बार फिर सुनवाई न होने से हताश है. सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी. इस प्रकरण अगली सुनवाई के अदालत ने 25 मार्च की तारीख दी है. इस प्रकारण की पहली सुनवाई सितंबर माह 2024 में हुई थी, उसके बाद से लगातार के तारीख पर तारीख मिल रही है.
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि इस प्रकरण के निस्तारण के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट से डेट मिल रही. अमरेंद्र ने कहा कि हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी पिछले लगभग पांच वर्ष से लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं सरकार से मांग करते हैं, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी जा रही. सुनवाई न होने से सभी अभ्यर्थी आहत है.
लखनऊ के इको गार्डन में अभ्यर्थियों का धरना जारी
सरकार की ओर से पहल की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना इको गार्डन में लगातार जारी हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. इस बार होली के त्योहार पर भी आरक्षित करके अभ्यर्थी धरना देते हुए इको गार्डन में बैठे हुए थे. धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों ने होली के दिन उपवास रखा था.
अभ्यर्थियों ने सरकार पर आरोप लगाया सरकार की हठधर्मिता और निर्दयता 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को होली पर भूखों रहने के लिए मजबूर किया. अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी मांग है कि अभ्यर्थियों के आंदोलन पर सरकार संज्ञान ले और सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता भेजकर मामले निस्तारित कराये और हमें हमारा हक अधिकार दे.
ये भी पढ़ें: मैनपुरी दलित हत्याकांड में 44 साल बाद आया फैसला, 24 लोगों के खून के 3 दोषियों को फांसी की सजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
