Teachers Recruitment: यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद योगी सरकार बैकफुट पर है वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में अभ्यार्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. बुधवार को देर रात तक भर्ती मामले से जुड़े अभ्यार्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके लेकर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. 


सपा अध्यक्ष ने इस मामले में योगी सरकार पर जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार इसलिए देरी कर रही है ताकि कोई इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाए और बीजेपी अपने कार्यकाल तक इसे टाल सके. उन्होंने भाजपा पर आरक्षण विरोधी होने का भी आरोप लगाया. 


अखिलेश यादव ने साधा निशाना
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- '69000 शिक्षक भर्ती में ईमानदारी से नियुक्ति के लिए 3 घंटे में कम्प्यूटर पूरी सूची तैयार कर सकता है, उप्र की भाजपा सरकार इसके लिए 3 महीने का जो समय मांग रही है, वो संदिग्ध है. इससे अभ्यर्थियों में घपले-घोटालेवाली भाजपा सरकार के खिलाफ ये संदेह पैदा हो रहा है कि किसी के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले को ले जाकर, कहीं आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार इसे अपने बचे हुए कार्यकाल के लिए टालना तो नहीं चाहती है. 


भाजपा का सबसे बड़ा संकट ही यही है कि उसका असली चेहरा जनता ने देख लिया है और अब जनता भाजपा की सूरत और सीरत पहचान गयी है.'



वहीं दूसरी तरफ शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यार्थियों ने भी जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने की माँग करने को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. उनका कहना है कि सरकार जानबूझकर इसमें देरी कर रही है ताकि अधिकारी कोई पेंच फंसाकर इसे टाल सके. उन्होंने सरकार के मांग की जल्द नियुक्ति शेड्यूल जारी किया जाए और उन्हें बताया कि जाए कि कब उनकी ज्वाइनिंग होगी. 


उत्तराखंड मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आई बड़ी जानकारी, सीएम धामी ने दिया जवाब