लोकसभा की तरह उपचुनाव में तोड़ देंगे BJP की कमर, 69,000 भर्ती अभ्यर्थियों ने दी चेतावनी
UP 69000 Teachers Recruitment: शिक्षक अभ्यार्थियो ने आज गुरुवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास का घेराव किया, इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
UP 69000 Teachers Recruitment: उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यार्थियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभ्यार्थी लगातार योगी सरकार के तमाम ओबीसी व पिछड़ों की राजनीति करने वाले नेताओं के आवास पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया तो इसका असर यूपी उपचुनाव पर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम उपचुनाव में बीजेपी की कमर तोड़ देंगे.
शिक्षक भर्ती अभ्यार्थियों ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाने की माँग को लेकर आज योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास का घेराव किया. इस दौरान वहाँ जमकर हंगामा देखने को मिला, अभ्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस को उन्हें संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
योगी सरकार को दी चेतावनी
शिक्षक अभ्यार्थियों ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने चेतावनी दी कि जिस तरह यूपी में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, अब उसका असर उपचुनाव में भी देखने को मिलेगा. लोकसभा की तरह विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी की कमर तोड़ देंगे. इस दौरान उन्होंने ओम प्रकाश राजभर के उस बयान पर तीखा हमला बोला, जिसमें उन्होंने सीएम योगी से मिलकर बात करने की बात कही थी.
राजभर के बयान को बताया गलत
अभ्यार्थियों ने कहा कि जब हमारे हक़ की बात आती है तो सीएम का प्रोटोकॉल हो जाता है. वैसे मिलना होता है तो कभी भी फूलों को गुलदस्ता लेकर उनसे मिलने पहुंच जाते हैं. वहीं सपा से मिले होने के आरोप पर उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि राजभर गलत कह रहे हैं. यहां कोई सपा का आदमी नहीं है. कुछ लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं लेकिन, हमारा आंदोलन राजनीतिक नहीं है. एक अभ्यार्थी ने कहा कि मंत्री गलत बात कर रहे हैं.
Lucknow: Teachers stage a protest outside the residence of UP Minister Om Prakash Rajbhar regarding the appointments of 69,000 teacher recruitment candidates. Heavy police were deployed to manage the situation. pic.twitter.com/UwAFAYoyI3
— IANS (@ians_india) September 5, 2024
BJP छोड़ने की तैयारी में अपर्णा यादव? सपा के इस दिग्गज नेता से किया संपर्क
शिक्षक भर्ती में अभ्यार्थी पिछले चार दिनों से लगातार बीजेपी के ओबीसी नेताओं और सहयोगी दलों के नेताओं के आवास के आगे धरना प्रदर्शन दे रहे हैं, इससे पहले अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल, यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी के आवास का घेराव किया.