UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में छठें चरण के मतदान का फाइनल डेटा भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जारी किया. राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर छठवें फेज के लिए 25 मई को वोटिंग हुई थी. वोटिंग के फाइनल डेटा में यह सामने आया है कि राज्य में कुल 54.04 फीसदी वोटिंग हुई. इस वोटिंग में महिलाएं आगे रहीं. सभी 14 सीटों पर कुल 57.12 फीसदी महिलाओं ने वोट किया. वहीं पुरुष इस मामले में पिछड़ गए और सिर्फ 51.35 फीसदी मतदान किया. इस वोटिंग पैटर्न से भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सांसें अटकी हुईं हैं.
राज्य की इलाहाबाद सीट पर 51.61% पुरुष और 52.08 % महिलाओं ने वोट किया. इसके अलावा अंबेडकरनगर में 58.98 % पुरुष और 64.40 % महिलाओं ने मतदान किया. आजमगढ़ में 52.71% पुरुष और 60.05 महिलाओं ने मतदान किया. बस्ती में 53.28 % और महिलाओं ने 60.52 % वोट किया.
भदोही में 50.89 % पुरुष और 55.52 फीसदी महिलाओं ने अपना मत दिया. डुमरियागंज में 47.15 % पुरुष और 57.47 % महिलाओं ने वोट किया. जौनपुर में 53.17 फीसदी पुरुष, 58.22 फीसदी महिला, लालगंज में 49.88% पुरुष और 59.33 % महिलाओं ने मतदान किया.
Watch: वाराणसी में बोल रहे थे राहुल गांधी, तभी अखिलेश यादव ने निकाला मोबाइल, भूपेश बघेल ने...
10 सीटों पर 5 फीसदी से ज्यादा का अंतर
मछलीशहर में 51.41 फीसदी पुरुष, 57.88 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया. वहीं फूलपुर में 49.30 फीसदी पुरुष और 48.45 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. इसके साथ ही प्रतापगढ़ में 48.13 प्रतिशत पुरुष, 55.18 फीसदी महिलाओं, संतकबीरनगर में 48.21 फीसदी पुरुष और 57.53 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया है. सुल्तानपुर में 52.62 फीसदी पुरुष, 58.90 फीसदी महिलाओं ने और श्रावस्ती में 51.63 प्रतिशत पुरुष और 54.21 फीसदी महिलाओं ने वोट किया है.
छठें चरण में 10 सीटें ऐसी हैं जहां महिला और पुरुषों के कुल मतदान का अंतर 5 फीसदी से ज्यादा है. इसमें सुल्तानपुर, संतकबीरनगर, प्रतापगढ़, मछलीशहर, लालगंज, जौनपुर, डुमरियागंज, भदोही, बस्ती, आजमगढ़ और अंबेडकरनगर शामिल है.
इलाहाबाद में कुल मतदान 51.82, अंबेडकरनगर में 61.58, आजमगढ़ में 56.16, बस्ती में 56.67, भदोही में 53.07, डुमरियागंज में 51.97, जौनपुर में 55.59, लालगंज में 54.38, मछलीशहर में 54.49, फूलपुर में 54.49, फूलपुर में 48.91, प्रतापगढ़ में 51.45, संतकबीरनगर में 52.57, श्रावस्ती में 52.83 और सुल्तानपुर में 55.63 फीसदी वोटिंग हुई है.