UP News: यूपी विधानसभा चुनाव की जंग में इस बार फिर बीजेपी (BJP) ने बाजी मारी है. फिलहाल इस जीत से बीजेपी खेमा काफी उत्साहित है और अब नई सरकार के गठन की तैयारी की जा रही है. उम्मीद है कि होली के बाद योगी आदित्यनाथ की नई सरकार शपथ ग्रहण करेगी. वहीं इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा एक विश्लेषण रिपोर्ट जारी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक जीतने वाले 91 फीसदी विधायकों के पास करोड़ों की संपत्ति है.


इस बार करोड़पति विधायकों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है


रिपोर्ट के मुताबिक चुनावी जंग जीतने वाले 403 विधायकों में से 366 यानी 91 फीसदी करोड़पति हैं. विधायकों की औसतन संपत्ति की बात करें तो यह 8.06 करोड़ रुपये बताई गई है. वहीं 2017 में चुने गए 80 फीसदी विधायक करोड़पति बताए गए थे. यानी इस बार करोडपति विधायकों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है.


किस पार्टी के कौन से विजेता उम्मीदवार हैं करोड़पति



  • करोड़पति विजेता उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा संपति मेरठ के भाजपा उम्मीदवार अमित अग्रवाल के पास है. इनकी कुल संपत्ति 148 करोड़ रुपये बताई गई है.

  • दूसरे नंबर पर सपा के विजेता उम्मीदवार मोहम्मद नासिर का नाम है. इनकी कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये बताई गई है.

  • तीसरे पायदान पर सपा के जलालपुर विधासभा सीट से विजेता उम्मीदवार राकेश पांडेय हैं. इनकी कुल प्रॉपर्टी 59 करोड़ रुपये बताई गई है.


Yogiraj-2 : होली के बाद 20-21 मार्च को शपथ ले सकती है योगी आदित्यनाथ की सरकार, इतने लोगों को बनाया जा सकता है मंत्री


सबसे कम संपत्ति वाले नवनिर्वाचित विधायक कौन हैं



  •  सबसे कम संपत्ति वाले नवनिर्वाचित विधायकों की बात करें तो चित्रकूट से सपा के अनिल कुमार की प्रॉपर्टी सबसे कम है. उनकी कुल संपत्ति 3 लाख 64 हजार 946 रुपये बताई गई है.

  • गोरखपुर की चौरी चौरा सीट से विधायक संजय निषाद के बेटे सरवन कुमार निषाद की संपत्ति भी काफी कम है. उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल प्रॉपर्टी 72 हजार 996 रुपये बताई है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand News: कब होगा उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का फैसला होगा? मदन कौशिक ने दिया जवाब