Meerut Crime News Today: मेरठ में आज गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक घर के बाहर फायरिंग की, दहशत फैलाई और भाग निकले. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इस वारदात से पूरा परिवार दहशत और खौफ के साए में है. हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.


मामला मेरठ के परतापुर थाना इलाके के कुंडा गांव का है. यहां रहने वाले मोनू एक किसान हैं. रात के वक्त घर के बाहर बदमाशों ने फायरिंग की और भाग निकले. जब घर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो पूरी वारदात साफ दिख गई. बाइक सवार दो बदमाश पहले मोनू कसाना के घर के बाहर चक्कर लगाते हैं फिर कुछ देर बाद घर से कुछ दूरी पर बाइक रुकती है. एक बदमाश बाइक पर बैठे रहता है और दूसरा बदमाश बाइक से उतरकर घर के बाहर जाता है और तमंचा निकालकर घर के बाहर फायर झोंक देता है. गोली चलाते ही बदमाश भाग कर बाइक पर बैठ जाता है और फिर भाग निकलते हैं.


दहशत में परिवार


कुंडा गांव में बेखौफ बदमाश जिस मोनू कसाना के घर के बाहर फायरिंग करके गए थे, उनके घर की दीवार में गोली का निशान भी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो खोखा भी बरामद किया गया. बदमाशों ने नकाब बांध रखा था इसलिए उनकी पहचान करने में काफी दिक्कतें आ रही है. मोनू का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है, जब से गोली चली है तब से परिवार दहशत में है और अनहोनी की आशंका जता रहा है.


पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


परतापुर के कुंडा गांव में बेखौफ बदमाशों के फायरिंग करने की घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वीडियो के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. क्यों फायरिंग की कहां से बदमाश आए थे जल्द इसका खुलासा कर दिया जाएगा. अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आस पास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है.


ये भी पढ़ें: गाजीपुर में अफजाल अंसारी के इस फैसले की हो रही चर्चा! क्या सपा नेता ने कर लिया सेल्फ गोल?