अधूरी रह गई प्रेम कहानी! कानपुर में एक ही फंदे पर लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव
Kanpur Dehat Suicide Case: कानपुर देहात के रहने वाले एक युवक को नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में जेल भेज दिया गया था तो वहीं लड़की को नारी निकेतन भेज दिया गया था. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे.
![अधूरी रह गई प्रेम कहानी! कानपुर में एक ही फंदे पर लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव up a dead body of loving couple found hanging on tree in Kanpur Dehat ann अधूरी रह गई प्रेम कहानी! कानपुर में एक ही फंदे पर लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/801d861da888ed33e8a84d625007b86b1716716443876664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Dehat News Today: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के रामपुर क्षेत्र में एक खेत में एक युवा लड़के और एक लड़की का शव खेत में एक पेड़ से फंदे से लटकता हुआ मिला, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और लोगों का जमावड़ा लग गया. दरअसल मदन राठौर नाम के लड़के एक दलित लड़की से प्यार हो गया था और पिछले महीने दोनों एक दूसरे के साथ घर से भाग निकले और एक नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहते थे, लेकिन दोनों के ही परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके चलते दोनों के परिवार वालों ने पुलिस को लड़के और लड़की के भाग जाने की शिकायत की थी.
जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबिश देकर पकड़ लिया और नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में कानूनी कार्रवाई कर लड़के को जेल भेज दिया गया. 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को नारी निकेतन भेज दिया गया, लेकिन जेल से छूटने के बाद मदन अपनी प्रेमिका से मिला और फिर से एक होने की योजना बनाई, लेकिन उससे पहले ही आज मदन और नाबालिग लड़की का शव गांव के ही एक खेत में पेड़ से फंदे से लटकता हुआ मिला.
परिवार के लोग क्यों साधे हुए हैं चुप्पी?
दोनो एक ही फंदे में लटक रहे थे, जिसको देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की सहायता से जांच शुरू कर दी. हालांकि इस मौत पर लड़का और लड़की दोनों के ही परिवार के लोग चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं पुलिस इसे खुदकुशी बता रही है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
राजीव सिरोही क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद ने बताया कि मदन को नाबालिक लड़की के भगाने के चलते की गई शिकायत पर पिछले माह कार्रवाई कर जेल भेजा गया था,जिसमें लड़की ने अपने घर जाने से मना कर दिया था. जिसके चलते उसे नारी निकेतन भेजा गया था और उसके बाद युवती अपने माता पिता के साथ घर चली गई थी. वहीं जेल से जमानत पर बाहर आए मदन राठौर भी चुप्पी साधी थी, लेकिन आज दोनों का शव एक फंदे से लटकता मिला, जिसे देखने में खुदकुशी प्रतीत हो रही है और शवों को जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर में 'मुख्तार' बना हुआ है चुनावी मुद्दा, अंसारी परिवार पर हमलावर बीजेपी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)