Shamli Road Accident: जनपद शामली के जलालाबाद में रविवार को एक चाय की दुकान में मिट्टी का डंपर घुस गया, जिसमें आधा दर्जन लोग दब गए. हादसा इतना भयानक था कि इसके चश्मदीदों की रूह कांप गई. हादसे की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और  रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं हादसे की सूचना पाकर थाना भवन विधायक अशरफ अली भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.



जलालाबाद के इंदिरा गेट के पास हुआ हादसा
मामला जनपद शामली के थाना भवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद का है. जलालाबाद के इंदिरा गेट के पास चाय की दुकान में मिट्टी का डंपर घुसने की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक मौके पर पहुंचे तो वहीं थानाभवन क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर एवं एडिशनल एसपी एवं कई थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई, जिसके बाद क्रेन एवं जेसीबी की मदद से ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश की गई. वही सूचना के बाद थानाभवन विधायक अशरफ अली एवं कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की. 


एक वाहन को बचाने के चक्कर में दुकान में घुसा ट्रक
 इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं  जिनको इलाज के लिए  मेरठ रेफर किया गया. एसएसपी शामली अभिषेक ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि एक बड़ा ट्रक एक वाहन को बचाने के चक्कर में बिल्डिंग में घुस गया है, बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हुई. उन्होंने कहा कि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई, वहां गंभीर रूप से घायल चार अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. एसएसपी ने कहा कि हम लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं, स्थानीय लोगों द्वारा इसमें काफी सहयोग प्रदान किया गया है, जो ट्रक है उसे मकान से निकाल लिया गया है, आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


UP Board Compartment Exam 2022: इस तारीख से शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं, जानिए ताजा अपडेट


Mahant Narendra Giri Case: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले- महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में वापस नहीं होगी FIR