Unnao Road Accident: यूपी के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक बस नेपाल के पोखरा से दिल्ली जा रही थी, यात्रा के दौरान यह बस बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गहर पुरवा गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें बस में बैठे 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गये. वहीं इस हादसे में बस चालक का दाहिना हाथ कट कर अलग हो गया. गंभीर हालत में ड्राइवर को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. वहीं सामान्य रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
बाराबंकी में रोडवेज बस और डीसीएम की भिडंत
एक अन्य हादसा आज रात यूपी के बाराबंकी में हुआ, जहां रोडवेज बस और एक डीसीएम आपस में भिड़ गए. रोडवेज बस और डीसीएम ट्रक की इस भिड़ंत में रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बस में सवार डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसमें दो महिलाओं समेत 7 यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा रोजवेज ड्राइवर की गलती से हुआ. तेज रफ्तार रोडवेज ड्राइवर डीसीएम को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान रोडवेज बस ने डीसीएम को पीछे से टक्कर मार दी. बलरामपुर डिपो की यह बस लखनऊ की ओर से सवारियों को लेकर आ रही थी.
यह भी पढ़ें: