पुरानी साड़ी देख नाराज पत्नी पति का घर छोड़ पहुंची मायके, रिश्ता टूटने की है नौबत
Agra News: पत्नी ने अपने पति से नई साड़ी की मांग की थी. कहा कि साड़ी दिला दो तो पति ने भी कह दिया साड़ी ले आऊंगा और पति सास की साड़ी को ड्राईक्लीन करा कर ले गया, जबकि पत्नी नई साड़ी की डिमांड की थी.
Agra Husband-Wife Dispute Case: आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें साड़ी की वजह से पति पत्नी के रिश्ता टूटने की नौबत तक आ गई. पत्नी ने पति से नई साड़ी की मांग तो पति अपनी मां की पुरानी साड़ी को ड्राईक्लीन करा लाया और पत्नी को दे दी, जिसके बाद पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. गुस्साई पत्नी पति का घर छोड़कर अपने मायके चली गई और पति की शिकायत कर दी.
पुरानी साड़ी देख भड़क गई पत्नी
दरअसल पति पत्नी के बीच का विवाद का मामला आगरा के परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा, जिसमें पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पति पत्नी के बीच का विवाद इतना बड़ा हो गया कि नौबत तलाक तक पहुंच गई. पत्नी ने त्यौहार पर अपने पति से नई साड़ी की मांग की थी. कहा कि नई साड़ी दिला दो तो पति ने भी कह दिया साड़ी ले आऊंगा और पति सास की साड़ी को ड्राईक्लीन करा कर ले गया, जबकि पत्नी नई साड़ी की डिमांड की थी. पुरानी साड़ी देख पत्नी भड़क गई और मायके चली गई. साड़ी का विवाद इतना बढ़ता गया कि अब पति पत्नी के रिश्ते में दरार आ रही है.
2017 में हुई थी शादी
दोनो की शादी 2017 में हुई थी और एक छह साल का बच्चा भी है. पति अपना निजी काम करता है. आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के बीच विवाद का मामला पहुंचा तो काउंसलर ने दोनों की काउंसलिंग की. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर के सामने पत्नी ने आरोप लगाया कि मेने त्यौहार पर नई साड़ी मांगी थी पर मुझे लाकर नहीं दी, बल्कि सास की पुरानी साड़ी को ड्राईक्लीन करा दे दी.
पति-पत्नी में साड़ी को लेकर विवाद
शादी के बाद से पति ने एक भी नई साड़ी नहीं दिलाई है, बल्कि जो मैं अपने मायके से लेकर आती हूं उसी से काम चलता है. पर पति ने एक भी साड़ी नहीं दिलाई है. वहीं पति का कहना है कि साड़ी की डिमांड की जिस पर मैंने साड़ी को ड्राईक्लीन करा कर दे दिया था फिर भी मायके चली गई और शिकायत कर दी. पति पत्नी दोनों को सुनने के बाद परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि पति पत्नी में साड़ी को लेकर विवाद हुआ था, जिस दोनों को बुलाकर काउंसलिंग की गई थी और दोनों को समझाया गया है. अब अगली तारीख पर दोनों के परिवार को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी के वो नेता जो नहीं बन पाए 'मोदी 3.0' में मंत्री, देखें पूरी लिस्ट