(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Unnao News: छत पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, पुलिस ने दर्ज की FIR
Unnao Murder Case: उन्नाव में एक युवक रात पत्नी और बच्चों के साथ छत पर सो रहा था. रात के अंधेरे में युवक पर किसे ने हमला कर दिया और उसकी पत्नी को खबर भी नहीं हुई. ये बात किसी के गले नहीं उतर रही है.
Unnao Crime News: उन्नाव में रात के अंधेरे में घर की छत पर सो रहे युवक की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. युवक का खून से लथपथ शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी भी बच्चों के साथ छत पर सो रही थी. वारदात के समय पत्नी का अंजान रहना पत्नी सवालों के घेरे में है. पुलिस युवक की हत्या को आशनाई से जोड़कर जांच कर रही है. सीओ की मौजूदगी में फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के द्रगपालगंज निवासी बेचेलाल (किसान) शुक्रवार की रात पत्नी नेहा और बच्चों के साथ छत पर सो रहा था. रात के अंधेरे में युवक की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. सुबह होने पर पति का रक्तरंजित शव देखकर पत्नी चीखी तो परिजनों के साथ पड़ोसियों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई. हत्या की सूचना पर सीओ पुरवा सोमेंनेंद्र श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सीओ ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए.
पुलिस पर मृतक की पत्नी पर शक
पूरे घटनाक्रम में पुलिस मृतक की पत्नी की गतिविधियों को संदिग्ध मान रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. तो वहीं मृतक के पिता बिंदा प्रसाद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है. पति की हत्या के दौरान पत्नी को भनक नहीं लगी यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है.
मोबाइल उगलेगा राज?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वारदात के पीछे का कारण आशनाई निकल रही है. पुलिस मृतक और उसकी पत्नी के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. वहीं दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मृतक उसकी पत्नी के मोबाइल घटना से संबंधित महत्वपूर्ण राज उगल सकते हैं. एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा ने हत्या के खुलासे में SOG और सर्विलांस टीम को लगाया है. सीओ पुरवा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
(जीतेन्द्र मिश्रा आजाद की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: कानपुर में 72 घंटे में मोर्चरी पहुंचे 65 शव, फुल हुआ मोर्चरी, अधिकारी परेशान