अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक युवक को अपने पड़ोस के रिश्तेदारों से मजाक करना भारी पड़ गया. दरअसल, यहां युवक के मुर्गी चोर कहने पर उसे पीट-पीट कर मार डाला गया. मामले में आज अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


बता दें कि अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव दाऊद सराय मार्ग पर आम के बाग के अंदर एक युवक का शव पड़ा मिला था, जिसके बाद अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस और थाना नौगांवा सादात पुलिस के साथ-साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश यादव पहुंचे थे.


इस पूरे मामले की गहनता से छानबीन के बाद पता लगा कि मृतक युवक का नाम इंतखाब है और वह अमरोहा नगर के मोहल्ला नोगजा का रहने वाला है. हत्या के खुलासे में जुटी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजने के बाद जब कार्रवाई शुरू की और मामले में जांच की गई तो अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस को सफलता मिली. अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस ने युवक इंतखाब की हत्या के आरोप में अली इमरान, अली अब्बास और हैदर को गिरफ्तार किया है.


पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अली हैदर ने बताया कि मरने वाला युवक मेरा सगा मौसेरा भाई था, उनसे करीब छह-सात साल पहले उसके पिता रफीक का मामूली विवाद हुआ था. उसने उसके पिता की जूते और चप्पल से पिटाई कर दी थी और उसके बाद वह अली हैदर के ऊपर उल्टे सीधे कमेंट करता था, वह उनको और उसके भाई को मुर्गी चोर कहता था. जिसके बाद से उसने उससे बदला लेने की ठान ली थी.


अली हैदर ने बताया कि उसने अब बदला लेने के लिए अपने रिश्ते के भाई अली इमरान, अली अब्बास को साथ लेकर इंतखाब को रास्ते से हटाने के लिए घर से बुलाया और गांव सराय मार्ग पर आम के बाग में जाकर लाठी-डंडों से पिटाई करके उसकी हत्या कर दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा और अंगोछा बरामद कर लिया और तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें-



Babri Masjid Demolition Case: 30 सितंबर को आएगा फैसला, कोर्ट ने आडवाणी-जोशी समेत अन्य को मौजूद रहने के लिए कहा


कोरोना काल में नहीं टूटेगी काशी की सदियों पुरानी परंपरा, इस बार वाराणसी में घर-घर होगी रामलीला