उन्नाव में कानपुर के युवक की हत्या कर कुएं में फेंका शव, गर्दन पर मिले चाकू के निशान
Unnao Crime News: उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के पास पुराने में एक युवक की शव मिली है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकलवाया है.
Unnao Murder Case: उन्नाव में कानपुर के युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया. वहीं घटनास्थल के पास मृतक की बाइक बरामद हुई है. सुबह जब ग्रामीण रास्ते से गुजरे तो उन्होंने बाइक खड़ी देखी और घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची अजगैन कोतवाली पुलिस ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकलवाया है. चाकू से गर्दन पर वार करने से हत्या करने की कयास लगाए गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है.
कुएं में मिली युवक की शव
कानपुर नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा वाली गली के रहने वाले नदीम पुत्र मोहम्मद नईम मंगलवार की देर शाम दोस्त के साथ बाहर जाने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद युवक वापस घर नहीं लौटा. बुधवार की सुबह अजगैन कोतवाली क्षेत्र के दरबारी खेड़ा गांव के सामने एक होटल के सामने युवक की बाइक खड़ी मिली.
उसी रास्ते से गुजर रहे लोगों ने लावारिस बाइक को देखा तो इसकी जानकारी अजगैन कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कुएं में झांक कर देखा तो युवक का शव पड़ा था,जिसके बाद क्रेन की मदद से घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया. गर्दन पर चाकू के गहरे निशान पाए गए हैं.
गाड़ी नंबर के जरिए परिवार से साधा गया संपर्क
हत्या की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद मौके पर पहुंचे. फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड के साथ जांच पड़ताल की है. बाइक नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी से अवगत कराया है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है.
तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि घटना की जानकारी पर जांच पड़ताल की गई है. जल्द ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद फतह करने के बाद गदगद हैं सपा प्रत्याशी रुचि वीरा, आजम खान को बताया राजनीतिक गुरु