कन्नौज में बाइक से कुत्ते को बांधकर सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल होते ही जांच में जुटी पुलिस
Kannauj Viral Video: कन्नौज से दो युवकों की बेजुबान के साथ हैवानियत की वीडियो वायरल होने के बाद लोग सकते में हैं. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Kannauj News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दो युवकों पर ऐसी हैवानगी सवार हुई कि उन्होंने एक कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया. मानवीय संवेदनाओं शर्मसार करने वाली यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसे देखकर हर कोई सन्न रहा गया. इस वीडियो पर अब पुलिस ने भी संज्ञान लिया है.
यह पूरा मामला कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां दो युवकों ने एक कुत्ते के पैर को रस्सी से बांध दिया और रस्सी का दूसरा सिरा मोटरसाइकिल में फंसाकर कई किलोमीटर तक घसीटा. इस दौरान बेजुबान अपनी जान बचाने के लिए तड़पता रहा, लेकिन बेरहम युवक अपनी मौज में मोटरसाइकिल दौड़ाते रहे.
हैवानियत की वीडियो वायरल
मोटरसाइकिल से कई किलोमीटर घसीटे जाने की वजह से कुत्ते दर्दनाक मौत हो गई. सबसे वफादार जानवरों में शुमार कुत्ते के साथ युवकों की हैवानियत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग सकते में आ गए.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक कुत्ते को मोटरसाइकिल पर घसीटते हुए ले जा रहे हैं. युवकों ने कुत्ते को पकड़ कर पहले उसके दोनों पैरों को रस्सी से बांधा और कई किलोमीटर मोटरसाइकिल में बांधकर तेज गति से घसीटते हुए नजर आए.
अपनी जान बचाने के लिए कुत्ते को जद्दोजहद करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन रस्सी का सिरा काफी मजबूत होने की वजह से बेजुबान इसमें नाकाम रहता है. काफी दूर जाने के कुत्ते की तड़प-तड़प कर मौत हो जाती है. कुत्ते की मौत के बाद दोनों युवक उसके शव को झाड़ के किनारे फेंक कर फरार हो गए.
पुलिस ने लिया संज्ञान
कुत्ते के घसीटने की वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है. इस संबंध में इंदरगढ़ थाना इंचार्ज पारूल चौधरी ने बताया कि पशु के साथ बदसलूकी का एक वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अभियुक्तों की पहचान नहीं हो पाई है.
इंदरगढ़ थाना इंचार्ज पारूल चौधरी ने बताया कि अभियुक्तों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है. पूरा मामला कहां का है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनिम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी की इस सीट पर आज तक नहीं दौड़ी अखिलेश की साइकिल, जानें उपचुनाव में क्या है समीकरण