यूपी में सरे बाजार युवक का कार सवार बदमाशों ने किया अपहरण, शिकायत मिलने पर पुलिस ने लिया एक्शन
Amethi Crime News: अमेठी में एक युवक बाइक से बाजार जा रहा था, तभी पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर युवक का अपरहण कर लिया. घटना के दौरान युवक के चाचा मौके से गुजर रहे थे.
Amethi Crime News Today: अमेठी में दिनदहाड़े अपहरण की बड़ी वारदात सामने आई, जहां गांव से बाजार जा रहे बाइक सवार युवक का कार सवार बदमाशों ने बीच सड़क असलहे के बल पर अपहरण कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से अपहृत की मोटरसाइकिल को बरामद कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी. करीब दो घंटे बाद पुलिस ने अपहृत युवक को घटनास्थल से सात किलोमीटर दूर शाहमऊ गांव के पास से बरामद कर लिया, जबकि अपहरणकर्ता फरार है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल ये पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र रायबरेली रोड स्थित बड़े पुल के पास का है, जहां पास के ही बक्शी गांव का रहने वाला 28 वर्षीय नूर आलम बाइक से जायस बाजार की तरफ जा रहा था. इसी बीच बड़े पुल के पास पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर नूर आलम का अपहरण कर जायस की तरफ फरार हो गए. मौके पर नूरआलम की बाइक पड़ी रही. घटना के दौरान नूर आलम के चाचा मौके से गुजर रहे थे, जिन्होंने पूरी घटना को देखा.
चाचा की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन
चाचा ने घटना की जानकारी नूरआलम के परिवार को देने के साथ ही पुलिस को दी. दिनदहाड़े सरेराह युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस में घटनास्थल से अपहृत की मोटरसाइकिल बरामद कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी. करीब दो घंटे बाद अपहरणकर्ता नूर आलम को शाहमऊ गांव के पास सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया.
पैसे का बताया जा रहा है विवाद
नूर आलम मुर्गी पालन का व्यवसाय करता था. नूर आलम ने इसी थाना क्षेत्र के मुनव्वर का पुरवा गांव के रहने वाले नदीम से मुर्गी का दाना लिया था. इसी दाने को खाने से नदीम की मुर्गियां मर गई थी, जिस कारण नूर आलम ने दाने का पैसा नदीम को नहीं दिया. इसी पैसे को लेकर नदीम ने नूर आलम के अपहरण की धमकी दी थी.
वहीं पूरे मामले पर जायस एसएचओ रवि सिंह ने कहा कि नूर आलम और नदीम के बीच पैसे का विवाद था. दोनो के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर आज सुबह नौगाजी चौराहे के पास विवाद भी हुआ था. अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यूपी में सही साबित हुआ ये सर्वे तो पलट जाएगा पूरा खेल, दोनों गठबंधन में आएगा भूचाल