Chandauli News: चंदौली में 1 मई को कन्हैया यादव की बेटी की पुलिस दबिश के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने DM ऑफिस के सामने धरना दे दिया. उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी किया. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लिखे स्लोगन के सफेद पन्ने को जलाकर विरोध दर्ज कराया. धरना पर बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने सदर तहसीलदार पहुंचे और बात सुनी. आप कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.


चंदौली की घटना का आप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध


आप कार्यकर्ताओं ने मांग की कि घटना की हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. इससे पहले 6 मई को यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह आये थे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर दुख की घड़ी में ढांढस दिया और आरोप लगाया कि पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है. पुलिस की दबिश और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर राजनीति जमकर हो रही है.


Gyanvapi Mosque Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे करने वाली टीम का मुस्लिम पक्ष पर बड़ा आरोप, जानिए- क्या कहा?


संजय सिंह, चंद्रशेखर के बाद अब अखिलेश का दौरा 


6 मई को ही भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर भी मनराजपुर आकर पीड़ित परिवार से मिले थे. अब 9 मई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आ रहे हैं. अखिलेश मनराजपुर गांव में कन्हैया यादव के घर पहुंचेंगे और पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देंगे. मनराजपुर गांव में कन्हैया यादव के घर नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. 


UP News: गौतमबुद्ध नगर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री में दी जाएगी कोचिंग, जानिए - कैसे करना है अप्लाई