यूपी का वो एग्जिट पोल जिसने पहले ही कर दिया था नतीजों का ऐलान, सपा-बसपा और कांग्रेस पर सच हुई थी ये बात
UP Exit Poll 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के ABP-CVoter सर्वे में BJP को पूरे राज्य में मजबूत माना गया था. अवध में 77-81, बुंदेलखंड में 14-18, पूर्वांचल में 70-74 सीटें मिलने का अनुमान था.
![यूपी का वो एग्जिट पोल जिसने पहले ही कर दिया था नतीजों का ऐलान, सपा-बसपा और कांग्रेस पर सच हुई थी ये बात UP abp c-voter survey 2022 congress bjp samajwadi party UP Election 2022 exit poll 2024 यूपी का वो एग्जिट पोल जिसने पहले ही कर दिया था नतीजों का ऐलान, सपा-बसपा और कांग्रेस पर सच हुई थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/a621fd43e7c7ae4c515db77d50ae828f1711644685486487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी. इस चुनाव में सपा बेहद मजबूत स्थिति में लग रही थी. लेकिन जनता ने योगी आदित्यनात नीत सरकार का भरपूर साथ दिया और बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही. चुनाव के नतीजों से पहले एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने सर्वे कराया था. इस सर्वे में कई बड़ी जानकारियां सामने आई थीं. साथ ही ये भी अनुमान लगाया गया कि यूपी के किस क्षेत्र में कौन सी पार्टी मजबूत स्थिति में है और जीत की ओर अग्रसर है.
साल 2022 के सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, 18 सीटों वाले अवध क्षेत्र में बीजेपी को 77-81 सीटें मिलने की उम्मीद जतााई गई थी. वहीं, समाजवादी पार्टी को 33-37 सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे में 19 सीटों वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में बीजेपी को 14-18 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई थी, जबकि सपा गठबंधन को 0-4 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी.
पूर्वांचल क्षेत्र में क्या था अनुमान?
एग्जिट पोल के मुताबिक, 130 सीटों वाले पूर्वांचल क्षेत्र में बीजेपी को 70 से 74 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. जबकि सपा गठबंधन को 40-44 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी.
पश्चिमी यूपी क्षेत्र में ये था अनुमान
बात करें पश्चिमी यूपी क्षेत्र की तो यहां किसानों के विरोध के बाद बीजेपी को 67-71 सीटें जीतने की उम्मीद जताई गई, जबकि सपा गठबंधन को 59-63 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी.
बीजेपी ने हासिल की थी बड़ी जीत
बता दें कि यूपी में साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी जीत हासिल की थी. बीजेपी ने 273 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, सपा को 125 सीटें मिली थीं. जबकि कांग्रेस को दो और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिली थी. अन्य के खाते में 1 सीट आई थी.
ये भी पढ़ें-
जब यूपी में गलत साबित हो गए थे एग्जिट पोल्स, बीजेपी को दी थी इतनी सीटें, सपा को दिया था बहुमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)