AC Bus Fare: उत्तर प्रदेश में एयर कंडीशन बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर हैं. योगी सरकार ने सर्दियों के मौसम में एसी बसों स्पेशल विंडर डिस्काउंट देने की तैयारी की है. इसके तहत एसी बसों का किराया 10 से 15 परसेंट तक कम किया जा सकता है. ये डिस्काउंट 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक दी जाएगी. जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी तो वहीं सर्दियों में एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी कमी नहीं आएंगे.
खबर के मुताबिक यूपी परिवहन निगम की ओर से इस संबंध में इस सप्ताह आदेश जारी किया जा सकता है. सर्दियों में अक्सर ये देखा जाता है कि एसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या कम हो जाती है, ऐसे में रोडवेज को घाटा उठाना पड़ता है. जिसे देखते हुए विभाग की ओर से ये फैसला लिया गया है. इसे 16 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक लागू किया जा सकता है.
एसी बसों में विंटर डिस्काउंट की तैयारी
गर्मियों के मौसम में एसी बसों की मांग ज्यादा होती है. तेज धूप में लोग ज्यादा किराया देने को भी तैयार होते हैं ताकि वो गर्मी से बच सकें. लेकिन, सर्दियों में यात्रियों को इसकी उतनी जरूरत नहीं होती क्योंकि मौसम पहले से ही ठंडा होता है इसलिए वो एसी बसों में यात्रा करने से बचते हैं. जिसका असर बसों पर देखने को मिलता है. कम यात्रियों की वजह से बसें खाली रह जाती है. इसलिए बीते साल से इन बसों में विंटर डिस्काउंट का फैसला लिया गया है.
दरअसल सामान्य बसों में 100 किमी तक की यात्रा के लिए 130 रुपये तक किराया लिया जाता है. डिस्काउंट के बाद एसी बसों में भी इतनी ही दूरी का किराया सिर्फ 147 रुपये होगा. जिससे लोगों को राहत मिलेगी. परिवहन विभाग के पीआरओ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि इससे एसी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी.
अजीत सिंह ने कहा कि इस फैसले के असर पर नजर रखी जाएगी. अगर इससे यात्रियों की संख्या मं बढ़ोतरी होती है तो इस डिस्काउंट को आगे भी बरकरार रखा जा सकता है. यूपी रोडवेज के पास कुल 647 एसी बसें हैं इनमें से 608 जनरल और बाकी अनुबंधित डीलक्स बसें और वॉल्वो बसें शामिल हैं.
सीएम योगी से तुलना पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा