UP Bus Fare: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. जिससे प्रदेश में चलने वाली एयर कंडीशन जनरथ और शताब्दी बसों में किराये में कटौती की गई है. परिवहन विभाग की ओर से इन बसों के किराये में 25 दिसंबर से 20 फीसदी तक कटौती की गई है. जिससे सर्दी के मौसम में इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा. 


परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि एसपी बस सेवाओं को जन उपयोगी बनाने के लिए परिवहन निगम की ओर से ये पहल की गई है. इससे उन यात्रियों को भी लाभ मिलेगा जो एसी बसों में महंगा किराया होने की वजह से यात्रा नहीं करते थे. लेकिन, अब सर्दी के मौसम में इन बसों का लाभ उठा पाएंगे. 


एसी बसों के किराये में कटौती
यूपी में चलने वाली एसी जनरथ और शताब्दी बसों में सौ किमी की यात्रा के लिए 163 रुपये किराया देना पड़ता था, जिसे घटाकर अब 145 रुपये कर दिया गया है. जबकि सामान्य बसों में 1.30 रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया लिया जाता है. इसके तहत प्रति सौ किमी की दूरी पर सामान्य बसों में 130 रुपये बस का किराया देना पड़ता है. लेकिन एसी बसों के किराये में कटौती होने के बाद अब सिर्फ 15 रुपये और देकर यात्री एसी बसो में सफ़र कर पाएंगे. 


परिवहन विभाग के मुताबिक एसी बसों में किराये में कटौती की ये दर सर्दियों के मौसम में जारी रहेगी. हालांकि बाद में गर्मियां आने पर पुरानी दरें फिर से शुरू हो जाएंगी. विभाग का मानना है कि इससे एसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. यही नहीं कुंभ में आवागमन के दौरान भी इन बसों की मांग में इजाफा होगा. 


यूपी में करीब 608 जनरथ बसें, 75 पिंक बसें और 50 से ज्यादा शताब्दी बसें हैं. इस तरह से करीब 750 बसों का किराया कम हो गया है. जाहिर है इससे यात्रियों को लाभ होगा और एसी बसों में सफर आसान हो जाएगा. 


UP Politics: मायावती का हर दांव हो रहा फेल! सालभर में 6 बार बदल चुकी हैं जिलाध्यक्ष, फिर भी BSP का बुरा हाल