UP News: दूल्हे की तेज रफ्तार कार ने ठेले को रौंदा, दीवार से टकराई गाड़ी, दो युवकों की मौत
UP Car Hits: उत्तर प्रदेश में एक ठेला वाला ठेले पर टेंट का समान लेकर जा रहा था. तभी एक अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी. ठेला वाला ठेला चलाकर परिवार चला रहा था, जिसकी तेज रफ्तार ने जान ले ली है.
![UP News: दूल्हे की तेज रफ्तार कार ने ठेले को रौंदा, दीवार से टकराई गाड़ी, दो युवकों की मौत UP Accident Car hits tent cart on UP Highway near keshopur village ANN UP News: दूल्हे की तेज रफ्तार कार ने ठेले को रौंदा, दीवार से टकराई गाड़ी, दो युवकों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/60483b6e6dade9bda6fc9c3064bc567e1702314004755664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Accident: उत्तर प्रदेश के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव के पास एक कार ने ठेले को टक्कर मारते हुए आंगनबाड़ी केंद्र के दीवार से जा टकरायी. ठेले वाला ठेले पर टेंट का समान लेकर जा रहा था. इस दौरान एक अनियंत्रित लग्जरी कार ने रौंद दिया. ठेला चालक केशवपुर गांव निवासी घुरहू उम्र 60 वर्ष पुत्र छोटेलाल मांचा गांव निवासी लाल बहादुर उम्र 17 वर्ष पुत्र केशव प्रसाद के साथ लाल बहादुर के घर पर बीते शनिवार को तेरहवीं के कार्यक्रम में लगे टेंट के समान को ठेले पर लादकर टेंट हाउस केशवपुर पर पहुंचाने जा रहे जा रहे थे. वह केशवपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी के सामने पहुंचे तो हाइवे के किनारे पर खड़े होकर बात चीत करने लगे कि गोरखपुर से गोंडा लौट रही बारातियों की तेज रफ्तार अनियंत्रित लग्जरी कार ने ठेले को ठोकर मार दोनों को रौंदते हुए दीवार से जा टकरायी.
जिसके चलते ठेले पर टेंट पर सामान लादे खड़े दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी घघौवा सर्वेश कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को राम चिकित्सालय अयोध्या पहुंचाया. चौकी प्रभारी ने बताया कि घायलों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है. कार चालक सूरज कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी उदई थाना कोतवाली जनपद गोंडा को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं कार में सवार अन्य चार लोग सुरक्षित हैं.
कार ने मारी टक्कर
गोरखपुर से शादी करके लौट रहे दूल्हे की कार परशुरामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव के पास अचानक अनियंत्रित हो गई. दो लोगों को कार की चपेट में लेते हुए आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार से टकरा गई. जिसमें दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. कार चला रहे दूल्हा समेत चार अन्य बाल-बाल बच गए. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए दूल्हे को हिरासत में ले लिया है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गोंडा जनपद के उदई गांव के सूरज कुमार की शादी शनिवार को थी.
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
उसकी गोरखपुर बरात गई थी. रविवार को उधर से लौटते समय शादी में मिलाकर खुद सूरज लेकर आ रहा था. फोरलेन पर परशुरामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव के पास दिन में करीब दो बजे अचानक कार अनियंत्रित हो गई. जो ठेले पर टेंट हादसे का सामान लादकर किनारे खेड़े केशवपुर निवासी 60 वर्षीय घुरहू पुत्र छोटेलाल और 17 वर्षीय लाल बहादुर पुत्र केशव प्रसाद को रौंदते हुए आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार से जा टकरायी. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी घघौवा सर्वेश कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को श्री राम चिकित्सालय अयोध्या पहुंच गया.
ठेला चलाकर परिवार चलाने वाले की मौत
जहां दोनों घायलों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं कार में सवार अन्य चार लोगों को दूसरे वाहन से भेजा गया. बताया जा रहा है कि उक्त कार 10 दिन पहले शादी में मिली थी. वही कार की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लाल बहादुर की मां की शनिवार को तेरहवीं थी. 14 दिन पहले उसकी मां की मृत्यु हो गई थी. शनिवार को तेरहवीं के लिए टेंट हाउस से सामान आया था. रविवार को दोपहर वह गांव के घुरहू का ठेला बुलाकर वही सामान पहुंचाने जा रहा था. घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों सड़क पार करने के लिए खड़े थे. दूर से कार आते देख वे रुक गए. तभी बस्ती की तरफ से आ रही कार ने उन्हें चपेट में ले लिया. मृतक घुरहू ठेला चलाकर परिवार चला रहा था. घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया है.
ये भी पढ़ें: UP News: महंत नरेंद्र गिरि संदिग्ध मौत मामले में कोर्ट में फिर हाजिर नहीं हुए अमर गिरि, अदालत ने जारी किया समन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)