UP Road Accident: आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, वैन के उड़े परखच्चे, 6 लोग घायल
UP Accident News: एक परिवार रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने आया था. वापस लौटते समय आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए.
Agra Yamuna Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार ने अपने सामने चल रही मारुति वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटते हुए काफी दूर तक एक्सप्रेसवे पर घिसटती हुई चली गई. दो वाहनों के बीच हुए दर्दनाक टक्कर में मारुति वैन में सवार चार महिलाएं समेत दो लोग कार के अंदर फंस गए.
एक्सप्रेसवे के किनारे पलटी कार के अंदर फंसे लोगों के शोर की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और कार का शीशा तोड़कर सभी घायलों को निकाले और पुलिस को सूचना दी.
दरअसल अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के इतवारपुर गांव में रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने के बाद नोएडा के दनकौर वापस लौट रहा था. तभी आगरा-यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक मौत का शिकार होने से बच गया. जब यमुना एक्सप्रेसवे पर पीछे से आ रही दिल्ली नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने मारुति वैन को टक्कर मार दी. इस टक्कर में छह लोग मारुति के अंदर फंस गए.
जिसके बाद खेतों में काम करने वाले किसान घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी टप्पल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दो महिलाओं की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
आपको बता दें कि थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर दो वाहनों के बीच हुई भीषण भिड़ंत के बाद एक्सीडेंट में घायल गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र के कस्बा दनकौर निवासी संजय ने हादसे को लेकर बताया कि दनकौर से जट्टारी चौकी क्षेत्र स्थित इतवारपुर गांव में रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने के लिए आए थे. मौत में शामिल होने के बाद मारुति वैन में सवार होकर आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे से गुजर कर दनकौर वापस जा रहे थे. इसी दौरान थाना टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर पीछे से तेज रफ्तार के साथ आ रहे कार सवार ने साइड में चल रही उनकी मारुति वैन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
तेज रफ्तार कार की उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर लगने के चलते गाड़ी सड़क पर पलट गई और काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई. जिसके चलते मारुति वैन में सवार चार महिला और दो पुरुष खून से लथपथ होते हुए बुरी तरह से कार के अंदर फस गए. कार के अंदर फंसे लोगों के शोर की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे पलटी मारुति वैन के अंदर फंसे सभी घायलों को गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाला. हुए एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी. दो वाहनों के बीच हुए दर्दनाक हादसे में मारुति वैन में सवार 4 महिलाएं समेत दो लोग खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए.
जिसमें दो महिलाओं की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. हादसे के दौरान दोनों वाहनों के जोरदार टक्कर लगने के चलते पर परखच्चे उड़ गए. एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद 45 वर्षीय महिला आशा पत्नी विनोद समेत 38 वर्षीय घायल महिला कमलेश पत्नी संजय की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर कर दिया.
वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने क्रेन को मौके पर बुलाते हुए यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे पलटी मारुति वैन को सीधा कराते हुए एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हुई दोनों गाड़ियों को अपने साथ थाने ले गई.