Loudspeaker Row: धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने के संबंध में यूपी सरकार ने मांगी रिपोर्ट, थाना प्रभारियों को अल्टीमेटम
यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सभी थाना प्रभारियों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. ये रिपोर्ट 30 अप्रैल तक जमा करने को कहा गया है.
UP News: धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर इन दिनों देशभर में चर्चा का केंद्र हैं. इसको लेकर सियासत गरमाई हुई है. इस बीच यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सभी थाना प्रभारियों से धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाने के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. ये रिपोर्ट 30 अप्रैल तक जमा करने को कहा गया है. निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.
उधर, यूपी पुलिस ने दावा किया है कि धार्मिक स्थलों से 125 लाउडस्पीकर उतरवा लिए हैं. वहीं, 17,000 स्पीकर की आवाज स्वेच्छा से कम की गई है. सोमवार को यूपी के ADG प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, "हमने लगभग 125 लाउडस्पीकर उतरवा लिए हैं और लोगों ने लगभग 17,000 स्पीकर की आवाज स्वेच्छा से कम की है. अलविदा की नमाज के लिए संवेदनशील जनपदों में विशेष प्रबंध किए गए हैं." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी पर्व हो उसे परंपरागत तरीके से मनाया जाना है. ध्वनि प्रदूषण में हाई कोर्ट के निर्णय का अनुपालन है.
सीएम योगी ने दिए थे ये निर्देश
बता दें कि हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लाउडस्पीकर और माइक को लेकर आदेश जारी किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकर बजाने के लिए पहले इजाजत लेनी होगी और जो भी इजाजत लेकर लगे हैं उनकी आवाज उस परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए. सीएम योगी ने कहा था कि लाउडस्पीकर की आवाज से बाकी लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए. साथ ही कहा गया कि अब नई जगहों पर लाउडस्पीकर या माइक लगाने की इजाजत नहीं मिलेगी. इसके बाद यूपी में साउंड सिस्टम और लाउडस्पीकर को लेकर कार्रवाई शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-