महाकुंभ पर गुरपतवंत पन्नू का धमकी के बाद खुद अमिताभ यश ने संभाला मोर्चा, जानिए क्या कहा
अमिताभ यश ने कहा कि महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर हर तरह के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. किसी शरारती तत्व द्वारा की गई या प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए लगातार मॉक ड्रिल की जा रही है.
Mahakumbh 2025: खालिस्तान समर्थित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा प्रयागराज महाकुंभ को लेकर धमकी दिए जाने के बाद अब सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए जाने लगे हैं. धमकी के कुछ घंटे बाद ही यूपी के एडीजी ला एंड आर्डर अमिताभ यश महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचे. अमिताभ यश ने घोड़े पर बैठकर महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए.
मीडिया से बातचीत में अमिताभ यश ने कहा कि पुलिस हर तरह की धमकी की निगरानी कर रही है. यह कोशिश की जा रही है कि महाकुंभ पूरी तरह सुरक्षित के साथ ही दिव्य और भव्य रहे. सभी तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जल, थल और नभ तीनों ही जगह से निगरानी की जाएगी. भरोसा दिलाता हूं कि आस्था के इस आयोजन को सकुशल संपन्न कराने में यूपी पुलिस अपना बेस्ट प्रदर्शन करेगी.
अमिताभ यश ने कहा कि महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर हर तरह के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. किसी शरारती तत्व द्वारा की गई या प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए लगातार मॉक ड्रिल की जा रही है. श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा के भी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. अभी तक जो व्यवस्थाएं सुरक्षा के मद्देनजर की गई है वह संतोषजनक हैं. पुलिसकर्मी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें इसलिए सभी की ट्रेनिंग कराई जा रही है.
पीलीभीत एनकाउंटर के बाद गुरपतवंत पन्नू का धमकी भरा वीडियो वायरल, अब FIR दर्ज
क्या बोले अमिताभ यश
उन्होंने कहा कि पानी के अंदर से निगरानी कराई जाएगी. इसके साथ ही हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे फेस रिकॉग्निशन और हेड काउंट किए जाएंगे. यहां आने वाले हर व्यक्ति को जांचा-परखा जाएगा. हर आयोजन पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी. जो बचे हुए काम हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी गई है.
एडीजी लॉ एंड आर्डर ने कहा कि घुड़सवार पुलिस के जरिए भी निगहबानी करने और क्राउड कंट्रोल करने का काम किया जाएगा. यूपी पुलिस के लिए महाकुंभ एक ऐसे अवसर की तरह है, जिसमें हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. बता दें कि पीलीभीत में एनकाउंटर के बाद विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी ने गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है. उसका एक वीडियो सामने आया है. उसका दावा है कि इस एनकाउंटर का बदला लेंगे.