UP News: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली सीट पर उपचुनाव (Khatauli Bypoll) हो रहा है. इन सीटों पर पांच दिसंबर को वोटिंग और आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. माना जा रहा है कि इसके बाद यूपी में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) का एलान होगा. इसको देखते हुए यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर (Law & Order) प्रशांत कुमार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. 


यूपी पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला किया गया है. इस संबंध में एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है. एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, "आगामी लोकसभा, विधानसभा उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी प्रकार के पुलिस कर्मियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक रोके जाते हैं. विशेष मामले में जरूरत के अनुसार अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है."



UP Nagar Nikay Chunav 2022: यूपी नगर निकाय चुनाव के एलान में अभी और होगी देरी, अब ये वजह आई सामने


निकाय चुनाव में क्यों हो रही है देर?
उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए होने वाली अधिसूचना का अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. इसकी वजह पांच दिसंबर से शुरू होने वाला विधानमंडल का शीतकालीन सत्र माना जा रहा है. असल में शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. इस दौरान कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है. अगर सत्र के पहले अधिसूचना जारी हो गई तो चुनाव आचार संहिता लग जाएगी. ऐसे में किसी भी योजना का एलान करने से उसका असर चुनाव आचार संहिता पर भी पड़ेगा.


राज्य निर्वाचन आयोग को आठ जनवरी से पहले निकाय चुनाव करवाने हैं. नगर विकास विभाग आरक्षण तय करने के लिए तेजी से काम कर रहा है. पहले माना जा रहा था कि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. लेकिन अब विधानसभा सत्र की वजह से और देरी हो सकती है.