UP News: उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजीी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने महिला सुरक्षा (Women Security) को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रशांत कुमार ने कहा है कि महिला सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो जगहें संवेदनशील हैं या जहां किसी घटना होने की आशंका है, जैसे स्कूल और कॉलेज, हम वहां सीसीटीवी कवरेज कर रहे हैं. वहां हेल्पलाइन नंबर 112 पीआरवी वाहन भी खड़े हैं. सिविल ड्रेस और वर्दी में एक एंटी-रोमियो दस्ता (Anti-Romeo Squad) भी है. अगले चरण में, हम ऐसे अपराधों को रोकने के लिए एआई-आधारित सीसीटीवी मूल्यांकन करेंगे.
इसके अलावा कानपुर में हेड पुलिस कॉन्स्टेबल पर हुए हमले और उसके बाद आरोपी के एनकाउंटर पर भी स्पेशल डीजीी लॉ एंड ऑर्डर ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इसमें दो लोग शामिल थे. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक घायल हो गया है. ड्यूटी के दौरान जो भी पुलिस पर हमला करता है, उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया हर जगह एक जैसी होती है. लेकिन. पुलिस पर हमला करना कोई सामान्य घटना नहीं है. यह उन लोगों की ओर से किया जाता है जो शातिर अपराधी होते हैं.
'पुलिस पर हमला करना समान्य घटना नहीं'
प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि पुलिस एनकाउंटर तभी करती है, जब अपराधी भागने की कोशिश करते हैं. पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे थे, तब एनकाउंटर किया गया. पुलिस पर अटैक किया जाना यह एक समान्य घटना नहीं होती है. अपराध और अपराधी पर हमलोग कारवाई करते है. इससे अपराघ के ग्राफ में कमी आई है.
'एनकाउंटर कभी भी सरकार की पॉलिसी नहीं रही'
यूपी के स्पेशल डीजीी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा, "एनकाउंटर कभी भी सरकार की पॉलिसी नहीं रही, जब भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो जाते हैं कि गिरफ्तारी के दौरान या बाद में पुलिस पर हमला करके भागने की कोशिश करते हैं, तब आवश्यक बल इस्तेमाल करके उन्हें नियंत्रित किया जाता है. बीते कुछ दिनों में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिनमें अपराधियों ने बेटियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी की, जब पुलिस ने गिरफ्तारी की तब भागने और पुलिस का हथियार छीनने की भी कोशिश की. शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में महिलाओं की सुरक्षा है, इनसे किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
ये भी पढ़ें- Hindu Dharma Controversy: हैदराबाद के विधायक राजा सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया 'पागल', CM योगी से की ये मांग