UP Advocate Strike: यूपी में वकीलों की हड़ताल खत्म, योगी सरकार ने सभी मांगों को माना, हटाए जाएंगे हापुड़ के एडिशनल एसपी
UP Advocate Strike News: यूपी के वकील शुक्रवार से काम पर लौटेंगे. राज्य अलग-अलग जिलों में वकीलों पर दर्ज मुकदमें भी स्पंज होंगे. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर कमेटी गठित होगी.
![UP Advocate Strike: यूपी में वकीलों की हड़ताल खत्म, योगी सरकार ने सभी मांगों को माना, हटाए जाएंगे हापुड़ के एडिशनल एसपी UP Advocate Strike end after Yogi Adityanath Government accepted all demands Hapur Police Lawyer Lathi Charge Case ANN UP Advocate Strike: यूपी में वकीलों की हड़ताल खत्म, योगी सरकार ने सभी मांगों को माना, हटाए जाएंगे हापुड़ के एडिशनल एसपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/673ba140d50791b62f921be05fa9d2311694713683940367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में वकीलों ने हड़ताल समाप्त कर दी है. योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) की ओर से मांगे पूरी करने का आश्वासन मिलने के वकीलों ने हड़ताल खत्म किया है. हड़ताल पर शासन और अधिवक्ताओं के बीच सहमति बनी गई है. यूपी बार काउंसिल (UP Bar Council) और शासन के बीच बैठक में कई मामलों पर सहमति बनी. हापुड़ (Hapur) के एडिशनल एसपी को हटाने पर भी सहमत बनी है. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने की बात कही गई है.
यूपी के अलग-अलग जिलों में वकीलों पर दर्ज मुकदमें भी स्पंज होंगे. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर कमेटी गठित होगी. इसी के साथ शुक्रवार से यूपी के वकील काम पर लौटेंगे. इस दौरान यूपी बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय, अखिलेश अवस्थी, जानकी शरण पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह और प्रशांत सिंह मौजूद रहे.
गुरुवार को भी हड़ताल पर थे वकील
इससे पहले हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान वकीलों ने कई जिलों में विरोध जताया और पुतला भी फूंका. लखनऊ में वकीलों ने प्रदर्शन के लिए सभा की और इसके बाद बैरिकेडिंग तोड़ते हुए हजरतगंज की तरफ बढ़ चले, जहां पुलिसकर्मियों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई.
क्या है वकीलों की हड़ताल के पीछे की कहानी?
पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा. लौटते समय रास्ते में वकीलों के एक झुंड ने मीडिया कर्मियों से अभद्रता की. गौरतलब है कि पुलिस ने कथित तौर पर 29 अगस्त को एक महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ पुलिस से झड़प के आरोप में मामला दर्ज किये जाने का विरोध कर रहे वकीलों पर लाठीचार्ज किया था. घटना के विरोध में प्रदेश के वकील 30 अगस्त से हड़ताल पर थे.
ये भी पढ़ें- UP News: प्रयागराज में छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने महिला टीचर पर लगाया ये आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)