लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में वकील आज एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर सूबे की बार एसोसिएशनों से संबद्ध यूपी के सभी वकील मार्च के हर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। आज इस महीने का पहला सोमवार है और वकीलों की हड़ताल का पहला दिन भी। इस लिहाज से वकील मार्च में पांच दिन हड़ताल पर होंगे। इसके बाद 15 अप्रैल को राजधानी लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेंगे।


इस वजह से हड़ताल पर हैं वकील


बता दें कि वकीलों पर हो रहे हमलों, सरकार और पुलिस द्वारा इन मामलों में कड़ी कार्रवाई नहीं किए जानेएडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू न करने, मृतक वकीलों के परिवार वालों को दी जाने वाली धनराशि में आर्थिक सहयोग न करने और बार काउंसिल द्वारा जारी सीओपी कार्ड को ही मान्य किये जाने जैसे मुद्दों को लेकर वकील हड़ताल पर हैं। हड़ताल का एलान यूपी के वकीलों की सबसे बड़ी संस्था बार काउंसिल ने किया है।


मार्च के हर सोमवार को रहेंगे हड़ताल पर


काउंसिल ने हड़ताल पर जाने का फैसला समूचे यूपी की बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से बातचीत के बाद लिया है। वकीलों की इस हड़ताल को  हाईकोर्ट समेत सभी बार एसोसिएशनों ने अपना समर्थन दिया है। यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन हरिशंकर सिंह के मुताबिक, समूचे यूपी के वकील मार्च महीने में हर एक सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे और अपनी अदालतों के कैंपस के बाहर प्रदर्शन करेंगे।


15 अप्रैल को करेंगे विधानसभा का घेराव


यूपी के वकील 2, 9, 16, 23 और 30 मार्च को अपना विरोध दर्ज कराएंगे और हड़ताल पर होंगे। इसके बाद 15अप्रैल को समूचे यूपी के वकील लखनऊ में ड्रेस पहनकर पहुंचेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे। 30 मार्च को सभी अदालतों के बाहर यूपी सरकार का पुतला जलाया जाएगा। चेयरमैन हरिशंकर सिंह के मुताबिक, मौजूदा सरकार वकीलों की समस्याओं को लेकर कतई गंभीर नहीं है। इसकी वजह से मजबूरी में न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया गया है।


यह भी पढ़ें:


ABP Ganga Top 10: दिल्ली हिंसा से लेकर यूपी-उत्तराखंड तक, पढ़ें 2 मार्च की टॉप हेडलाइंस

चिन्मयानंद केस: रेप पीड़िता की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई...मामला दिल्ली ट्रांसफर करने की दी है याचिका