Sambhal Gang Rape Victim Suicide Case: यूपी (UP) के संभल (Sambhal) जिले में गैंगरेप पीड़िता सुसाइड मामले (Gangrape Victim Suicide Case) में डीआईजी शलभ माथुर (DIG Moradabad Shalabh Mathur) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही के आरोप में कुढ़ फतेहगढ़ थाने (Kudh Fatehgarh police station) के एसओ अजीत कुमार (SO Ajit kumar)  को सस्पेंड कर दिया है. जिले के एसपी चक्रेश मिश्र ( SP Chakresh Mishra) मृतक गैंगरेप पीड़िता के मामले के विवेचक  दरोगा को पहले ही सस्पेंड कर चुके हैं. डीआईजी शलभ माथुर ने गैंगरेप पीड़िता सुसाइड मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही मानते हुए लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की बात कही है.


कार्रवाई नहीं होने पर गैंगरेप पीड़िता ने कर ली थी आत्महत्या





संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के अटवां गांव में बुधवार को गैंगरेप पीड़ित नाबालिग लड़की ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई न किए जाने से आहत होकर खुदकुशी कर ली थी. गैंगरेप पीड़िता के खुदकुशी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ पिछले 40 दिन से कार्रवाई करने से बच रही पुलिस ने इसके बाद आनन-फानन में गैंगरेप के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिले के एसपी चक्रेश मिश्र ने गैंगरेप पीड़िता के मामले की जांच कर रहे विवेचक दरोगा अनिल कुमार को भी सस्पेंड कर दिया था.


मामले के तूल पकड़ने पर एसओ पर गिरी गाज


मीडिया के जरिए मामला हाईलाइट होने के बाद आज डीआईजी शलभ माथुर और जिले के डीएम मनीष बंसल गैंगरेप पीड़ित मृतका के गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से जानकारी ली. पीड़ित परिवार से जानकारी लेने के बाद डीआईजी शलभ माथुर ने रेप पीड़िता के मामले के आरोपियों के खिलाफ पुलिस की लापरवाही मानते हुए कुढ़ फतेहगढ़ थाने के एसओ अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया.


पूरे मामले पर क्या बोलो डीआईजी


डीआईजी शलभ माथुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए गैंगरेप पीड़िता के मामले में पुलिस की लापरवाही स्वीकार की और कहा कि  रेप पीड़िता के केस के मामले में थाने के एसओ और  विवेचक दारोगा की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के एक महीने बाद भी थाने के एसओ द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई, यह गंभीर मामला है. लापरवाही के आरोप में थाने के एसओ अजीत कुमार को सस्पेंड करने के आदेश दिए गए हैं  और पीड़ित परिवार को  शासन की ओर  से आर्थिक  मदद के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत


अपनी ही सरकार में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे BJP विधायक? SSP पर लगाया ये गंभीर आरोप