प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर सरकारी बुलडोज़र चलाकर उन्हें ज़मींदोज़ किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है. पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद और पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्र के बाद अब माफिया राजेश यादव की सम्पत्तियों पर भी सरकारी बुलडोज़र चलने लगा है. प्रयागराज में आज सरकारी अमले द्वारा राजेश यादव के आलीशान आशियाने को ध्वस्त किये जाने की कार्रवाई की जा रही है. तीन मंज़िला बिल्डिंग झूंसी इलाके की हवेलिया कालोनी में है. इस आशियाने की कीमत एक करोड़ रूपये से ज़्यादा है.


राजेश यादव हिट्रीशीटर और शातिर अपराधी है. वह अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ा हुआ है. राजेश को छोटा राजन गैंग का शार्प शूटर भी कहा जाता है. उसके खिलाफ प्रयागराज से लेकर मुम्बई तक कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं. वह जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुका है और कुछ दिनों तक बीएसपी में भी रहा है.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे


प्रयागराज विकास प्राधिकरण के स्पेशल आफिसर सत शुक्ला के मुताबिक़ राजेश यादव के जिस आशियाने पर सरकारी बुलडोज़र चलाकर उसे ज़मींदोज़ किया जा रहा है, उसके निर्माण के लिए न तो नक्शा पास कराया गया था और न ही मंज़ूरी ली गई थी. आलीशान मकान करीब ढाई सौ स्क्वायर गज़ में बना हुआ था. नगर निगम-विकास प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन के साथ ही कई विभागों की साझा टीमों ने दोपहर को कार्रवाई शुरू की. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे.


पुलिस और पीएसी के साथ ही कई मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई थी. सरकारी अमले का दावा है कि राजेश यादव की कुछ और सम्पत्तियों का भी पता चला है, जिनके बारे में छानबीन की जा रही है. कमी पाए जाने पर जल्द ही उनके ध्वस्तीकरण व सील करने की कार्रवाई की जाएगी. राजेश यादव के खिलाफ आज से शुरू हुई कार्रवाई से उसके करीबियों में भी दहशत है.


ये भी पढ़ें-


यूपी विधानसभा उपचुनाव: आज से नामांकन शुरू, लेकिन बीजेपी अबतक नहीं घोषित कर पाई उम्मीदवार, ये है वजह