अखिलेश यादव के कैंडिडेट पर काउंटिंग से पहले लटकी तलवार! जीत गए तब भी नहीं जा पाएंगे संसद?
Akhilesh Yadav के एक प्रत्याशी पर काउंटिंग से पहले ही तलवार लटक रही है. अगर वह जीत भी गए तब भी उनके संसद जाने की राह में कई अड़चनें हैं.
Samajwadi MP Afzal Ansari News: विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में गैंगस्टर के तहत मिली चार साल की सजा के खिलाफ गाजीपुर के सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी की याचिका पर आज (3 जून ) को इलाहाबाद हाई कोर्ट में दोपहर 2:00 बजे सुनवाई होगी. जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच मामले की सुनवाई कर रहा है. आज की सुनवाई में अफजाल अंसारी की तरफ से यूपी सरकार और बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार द्वारा दाखिल अर्जियों पर औपचारिक तौर पर आपत्ति दाखिल की जाएगी.
अफजाल अंसारी ने कल यानी रविवार को ही प्रयागराज आकर हाई कोर्ट में जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर दी थी. बता दें अफजाल अंसारी गाजीपुर के निवर्तमान सांसद हैं. उन्हें समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर से फिर सपा से प्रत्याशी बनाया है. गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट से पिछले साल 29 अप्रैल को गैंगस्टर एक्ट के तहत मिली चार साल की सजा के आदेश को अफजाल ने हाई कोर्ट ने चुनौती दी है. फिलहाल सुप्रीम ने सजा पर रोक लगा रखी है. अब अफजाल अंसारी का सियासी भविष्य इलाहाबाद हाई कोर्ट से इस केस में आने वाले फैसले पर निर्भर है.
अफजाल अंसारी चुनाव के लिए खेला कानूनी दांव
यूपी सरकार और कृष्णानंद राय के परिवार ने अफजाल की सजा को बढ़ाकर 10 साल किए जाने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की है. हाई कोर्ट तीनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रहा है. तीनों पक्ष कोर्ट में अपनी-अपनी याचिकाओं पर अपनी दलीलें दे चुके हैं. दरअसल, इस मामले में इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में (27 मई) को सुनवाई हुई थी. इस दौरान अफजाल अंसारी ने गाजीपुर सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कानूनी दांव खेला.
अंसारी ने पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की ओर से सजा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर दाखिल की गई अर्जी पर आपत्ति जताने के लिए कोर्ट से मोहलत मांगी थी. अफजाल अंसारी के वकीलों ने कोर्ट से कम से कम पांच दिनों की मोहलत मांगी थी, जिससे फाइनल फैसला आने तक गाजीपुर सीट पर चुनाव हो जाए. फिलहाल जून से हाई कोर्ट में गर्मियों की छुट्टी होनी है. ऐसे में अफजाल अंसारी के मामले में आज फाइनल फैसला आ सकता है.