Mussoorie News: उत्तराखंड के मसूरी और केंपटी फॉल में ऑटो के संचालन पर पूर्ण रूप से पाबंदी है. सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए और पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए उत्तर प्रदेश का ऑटो मसूरी होते हुए केंपटी फॉल पहुंच गया. इस ऑटो में 7 लोग सवार थे. इस प्रकरण से पूरे क्षेत्र में हलचल मची हुई है कि आखिरकार 7 लोगों को लेकर ऑटो मसूरी और कैंपटी फाल कैसे पहुमचा? देहरादून से कैम्पटी फाल तक करीब एक दर्जन पुलिस चेक पोस्ट हैं, हालांकि किसी भी चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी ने ऑटो को देहरादून से कैम्पटी जाते हुए और वापस देहरादून आते हुए ना रोका और ना ही ऑटो को चेक किया.  


यूपी के ऑटो के मसूरी और कैम्पटी प्रवेश को लेकर जब मसूरी क्षेत्र के इंजार्च सीओ सदर से पूछा गया, तो उनका कहना था कि ऑटो प्रकरण की उनको कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में मसूरी और कैम्पटी इंचार्ज ही जानकारी देंगे. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के आगरा से 7 लोग ऑटो में सवार होकर हरिद्वार पहुंचे, यहां से होते हुए वे देहरादून पहुंचे. देहरादून से होते हुए ये लोग मसूरी से गुजरते हुए केंपटी फॉल पहुंच गए. केंपटी फॉल घूमने के बाद ये वापस निडर होकर मसूरी से देहरादून होते हुए वापस लौट गए. 


ऑटो के साथ लोगों ने खिंचवाई फोटो


इसे पूरे प्रकरण को लेकर सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक मानी जा रही है.  केंपटी फॉल के स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब एक ऑटो ने कैम्पटी फॉल में प्रवेश किया, जिसमें 7 लोग सवार थे. कैंपटी में ऑटो देखकर सभी लोग हैरान थे, क्योंकि केंपटी और मसूरी में ऑटो के प्रवेश की अनुमति नहीं है. ऐसे में लोगों ने जमकर ऑटो के साथ फोटो खिंचवाई और ऑटो की सैर भी की.


कावड़ लेकर आगरा से आए थे ऑटो पर सवार लोग


स्थानीय लोगों ने बताया कि जब ऑटो वाले से पूछा गया कि वहां कहां से आया है? तो ड्राइवर ने बताया कि वह 7 लोग आगरा से कावड़ को लेकर हरिद्वार आए थे. हरिद्वार होते हुए वह ऑटो से देहरादून पहुंचे और उसके बाद देहरादून से मसूरी होते हुए कैम्पटी फॉल आ गए. ड्राइवर ने लोगों को बताया कि रास्तें में किसी भी पुलिसकर्मी ने उनको नहीं रोका, ना ही उनकी किसी प्रकार की चेकिंग की गई. अब वह वापस देहरादून के लिए जा रहे हैं.


लोग ने ऑटो मालिक और पुलिस पर की कार्रवाई की मांग


सवाल उठता है कि मसूरी, देहरादून और केंपटी में ऑटो के संचालन पर पूर्ण रुप से पाबंदी है. इस ओवरलोड ऑटो को न तो मसूरी पुलिस और ना ही केंपटी पुलिस द्वारा रोका गया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों ने इस पूरे प्रकरण की जांच करने के साथ ऑटो स्वामी और उसमें सवार लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की है, साथ ही चेक पोस्टों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का जवाब तलब करने की मांग की है.


ये भी पढ़ें: Pratapgarh Accident: प्रतापगढ़ में गैस टैंकर ऑटो पर पलटा, 12 की मौत, CM योगी ने जताया दुख, मुआवजे का एलान