ताजमहल के दीदार को आसान बनाने के लिए बड़ा फैसला, आगरा ट्रैफिक पुलिस का रोडमैप आएगा काम
Agra News: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में हर साल 70 लाख से भी ज्यादा पर्यटक ताज महल को देखने आते हैं. ऐसे में आगरा ट्रैफिक पुलिस ने ताजमहल के आस-पास के क्षेत्र के लिए नया रोडमैप तैयार किया है.
Agra Taj Mahal: ताजनगरी आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जाम फ्री जॉन बनाने की शुरुआत की है. जिसको लेकर ताजमहल के आस पास के 6 पॉइंट को चिन्हित किया गया है. जहां ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और पर्यटकों को जाम में नहीं फंसने देंगे. जिसको लेकर पूरा रोडमैप तैयार किया गया है. दरअसल आगरा आने वाले पर्यटकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. जिसको लेकर आगरा ट्रैफिक पुलिस ने पर्यटकों के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.
जिसके तहत पर्यटक आराम से ताज नगरी का भ्रमण कर सकेंगे और ताजमहल के आसपास होने वाली अतिक्रमण और जाम की समस्या से अब जूझना नहीं पड़ेगा, क्योंकि आगरा पर्यटक पुलिस की ओर से पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया रोड मैप तैयार किया गया है. जिसको लेकर ताजमहल के आसपास 500 मीटर की दूरी पर चिन्हित किए गए 6 पॉइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस यूनिफॉर्म और सिविल में तैनात रहेंगे.
आगरा ट्रैफिक पुलिस जाम की समस्या का समाधान करेगी
इसके साथ ही एक टी एस आई बाइक पर तैनात रहेगा जो आवश्यकता पड़ने पर चालान की कार्रवाई करेंगे. साथ ही अतिक्रमण हटाने को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा. आंकड़ों के अनुसार आगरा में हर साल करीब 70 लाख भारतीय पर्यटक और करीब 8 लाख विदेशी पर्यटक आते हैं. जिनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह कदम उठाया है. इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है और बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक ताजमहल भ्रमण के लिए आगरा पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही जाम की समस्या का भी समाधान किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो.
आगरा के आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा
ताजमहल दीदार की हसरत दुनिया भर के लगभग सभी पर्यटकों की होती है और यही कारण है कि आगरा में बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक रोजाना आते हैं. लेकिन ताजमहल के आसपास पर्यटकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से ताजमहल के आसपास के 6 पॉइंट चिन्हित हुए हैं जहां ट्रैफिक जवानों की तैनाती रहेगी और पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी. इस नए ट्रैफिक प्लान पर एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, ताजमहल के आसपास 6 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं. जहां ट्रैफिक पुलिस के जवान यूनिफॉर्म और सिविल में तैनात रहेंगे. साथ ही बाइक पर टी एस आई तैनात रहेंगे जो चालान की कार्रवाई करेंगे. आगरा के आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा. आगरा में सालाना आंकड़े की अगर बात करें तो करीब 70 लाख भारतीय पर्यटक और 8 लाख विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं.
यह भी पढ़ें- Jewar Airport कब से होगा शुरू? आ गई फाइनल तारीख, 60 डोमेस्टिक फ्लाइट्स के साथ इन देशों की भी मिलेंगी उड़ानें