Agra Fire News: आगरा में आग लगने से एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति जिंदा जल गया. देर रात्रि घर में अचानक से आग लग गई, जिसकी लपटों में घर का बेटा घिर गया गया. जिसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई. आगरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र के शहीद नगर के कावेरी कॉलोनी निवासी कारपेट कारोबारी के तीन मंजिला मकान में आग लग गई, जिस समय घर में आग लगी उस समय कारपेट कारोबारी और उनका 35 वर्षीय बेटा घर में ही मौजूद थे.
घटना देर रात्रि की बताई जा रही है. जब अचानक से घर आग लग गई. आग लगने का अभी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि पूजा के दीपक से आग लगी होगी. कारपेट कारोबारी के तीन मंजिला मकान में अचानक से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों से मकान घिर गया. जानकारी के अनुसार घर में कारपेट कारोबारी और उनका बेटा मौजूद थे.
जिंदा जला कारोबारी का बेटा
आग की लपटे देख बेटे ने बुजुर्ग पिता को घर से निकाला. मकान में लगी आग से कारपेट कारोबारी सुरक्षित बाहर आ गए पर उनका बेटा अमित आग की लपटों में घिर गया, जिससे कारोबारी के बेटे की जिंदा जलाकर दर्दनाक मौत हो गई. आग लगने की सूचना पुलिस को मिली तो तत्काल सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों में तीन मंजिला मकान में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिया. कड़ी मेहनत के दमकल कर्मियों ने लगी आग पर काबू पाया पर तब तक कारोबारी के बेटे की जलकर मौत हो चुकी थी. मकान में लगी के बुझने के बाद शव को बाहर निकाला गया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आगरा में दर्दनाक हादसा
सदर बाजार क्षेत्र के कावेरी कॉलोनी में तीन मंजिला मकान में लगी आग से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत से मातम फेल गया. पुलिस को मिली सूचना के पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया था. कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका पर जब तक आग बुझ पाती तब तक कारपेट कारोबारी के बेटे की जिंदा जलाकर मौत हो गई.
इस पूरे मामले पर एसीपी सदर पीयूष कांत ने बताया कि एक तीन मंजिला मकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया. घर में से एक बुजुर्ग व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल आए पर उनका बेटा घर में फंस गया, जिससे जलने और दम घुटने की वजह से मौत हो गई. शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'ये तो अभी ट्रेलर है साल 2027 में देखिएगा', महंत राजूदास का बयान BJP की बढ़ाएगा टेंशन?