असम से लाकर युवती को आगरा में किया कैद, अनहोनी की आशंका में लगाई छलांग, आई गंभीर चोट
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक किशोरी ने होटल के कमरे की बलकनी से छंलाग लगा दी. दरअसल किशोरी को एक महिला और पुरुष ने झुठ बोलकर होटल के कमरे में बंद कर दिया था.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा के एक होटल की बालकनी से एक किशोरी ने छलांग लगा दी. किशोरी ने अपने साथ कुछ गलत होने की आशंका के चलते होटल की बालकनी से छलांग लगा दी जिसके चलते किशोरी के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है और फैक्चर हो गया है. जानकारी के अनुसार किशोरी की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है और वह असम की रहने वाली है.
दरअसल किशोरी को असम गुवाहाटी से आगरा लाया गया, उसे एक होटल में रोका गया और फिर किशोरी ने होटल की बालकनी से छलांग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जो लोग किशोरी को होटल लेकर पहुंचे थे, दोनों ही महिला और पुरुष फरार हो गए हैं. दरअसल मामला थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेडी बगिया स्थित राधा कृष्णा होटल का है.
बालकनी से नीचे गिरने पर पैरों में आई चोटे
राधा कृष्णा होटल के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक किशोरी ने अचानक बालकनी से नीचे कूद गई. बालकनी से छलांग लगाने पर किशोरी के दोनों पैरों में फैक्चर हो गया है. किशोरी की उम्र 17 साल बताई जा रही है और वह असम की रहने वाली है. बताया गया है कि किशोरी गुस्से में अपने घर से निकल आई थी और गुवाहाटी से ट्रेन के जरिए अपनी नानी के घर जा रही थी, लेकिन किशोरी को रास्ते में एक महिला मिल गई जो उसे टूंडला रेलवे स्टेशन लेकर आई. टूंडला रेलवे स्टेशन पर किशोरी को एक व्यक्ति मिला जो उसे आगरा के टेडी बगिया स्थित राधा कृष्णा होटल ले आया. किशोरी को होटल में रोका गया पर जब किशोरी को कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ तो किशोरी ने बालकनी से छलांग लगा दी. होटल की बालकनी से नीचे गिरी किशोरी के पैरों में चोट आई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस अब उस महिला और पुरुष को तलाश कर रही है जो किशोरी को लेकर होटल पहुंचे थे साथ ही होटल को भी सील करने की तैयारी की जा रही है.
किशोरी को सेक्स रैकेट में फंसाया जा रहा था- पुलिस
आगरा के होटल की बालकनी से किशोरी के छलांग लगाने के बाद से आशंका जताई जा रही है कि कहीं किशोरी को सेक्स रैकेट में तो नहीं फंसाया जा रहा था. जिसके चलते किशोरी ने होटल की बालकनी से छलांग लगा दी. इस पूरे मामले पर एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि एक लड़की के होटल से कूदने का मामला सामने आया है. लड़की की उम्र 17 वर्ष बताई गई है, जो असम की रहने वाली है. उसे एक महिला जिसका नाम माया बताया गया है वह उसे टूंडला ले आई और टूंडला अपने साथी की मदद से किशोरी को होटल लाया गया. किशोरी के कूदने के बाद से दोनों लोग फरार है. मामले में जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है साथ ही होटल की भागीदारी किसी भी गलत काम में शामिल होती है तो होटल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें- यूपी गोरखपुर के विकास जालान सहित तीनों लोगों को मिलेगा कांस्य पदक, देखें लिस्ट