Deoria News: यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने गुरुवार को देवरिया (Deoria) के केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहकारी बाजार का शिलान्यास किया है. वही कृषि मंत्री ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ की फसल के समय किसानों ने बीमा कराया था. आपदा के कारण या अन्य कारणों से उत्पादन में कमी आई, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि गुरुवार को कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 11 लाख 31 हजार 336 किसानों के खातों में 596 करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि पहुंच चुकी है.
कृषि मंत्री ने आगे कहा कि अगर देश की बात की जाए तो अब तक कुल 34 लाख 7 हजार 526 किसानों के खाते में 1260 करोड़ 35 लाख रुपये की धनराशि कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने डिजिटल माध्यम से गुरुवार को किसानों के खातों में भेज दी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 23 लाख 89 हजार किसानों ने प्रधानमंत्री किसान फसल योजना के अंतर्गत बीमा कराया था. जिसमें 9 लाख 3 हजार 336 किसानों के खाते में 462 करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि किसानों के खाते में पहुंच गई है.
यूपी में अब तक किसानों को मिली इतनी धनराशि
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि वर्तमान में आपदा की मुसीबत में यह राशि किसानों के लिए मददगार साबित होगी. इससे पहले भी प्रदेश सरकार के प्रयासों से 2 लाख 28 हजार किसानों को 134 करोड़ की धनराशि मिल चुकी थी. उन्होंने कहा कि गुरुवार को कुल मिलाकर यूपी में 11 लाख 31 हजार 336 किसानों के खातों में 596 करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि बेमौसम बारिश या सूखा के प्रभाव से जो नुकसान हुआ था, उसी संदर्भ में किसान के खातों में पहुंच चुकी है. कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि मैं पीएम मोदी और भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और सीएम योगी को बधाई देना चाहता हूं जिनके कारणों उत्तर प्रदेश में किसान भाईयों को एक बहुत बड़ी राहत मिली है.
यह भी पढ़ें:-
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी को मिला अखिलेश यादव का साथ, कहा- विपक्ष की ताकत से डर गई बीजेपी