UP News: उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष शौकत अली (Shaukat Ali) ने अमरोहा (Amroha) में विवादित बयान दिया है. शौकत अली ने कहा है कि जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा न लिया हो, अंग्रेजों के तलवे चाटे हो, हुक्का चलाते थे, वो लोग हमें बताएंगे राष्ट्रवाद क्या होता है. उन्होंने कहा कि झारखंड (Jharkhand) में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की रैली में 'शाकिर साहब जिंदाबाद' के नारे को पाकिस्तान (Pakistan) से जोड़ दिया. पाकिस्तान को हम अपने पैरों पर रखते हैं, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और रहेगा.
शौकत अली ने आगे कहा, "बीजेपी वालों के कान में हर वक्त पाकिस्तान घुसता है. फर्रुखाबाद में भी ऐसा हुआ था. एनआरसी के धरने में काशिफ खान जिंदाबाद के नारे को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बता दिया था. बीजेपी के आईटी सेल के हेड का काम वीडियो से छेड़छाड़ करके माहौल को खराब व बदनाम करना है." वहीं एक देश, एक चुनाव पर शौकत अली ने कहा कि आरएसएस के एजेंडे को बीजेपी आगे बढ़ा रही है.
इंडिया गठबंधन पर बोला हमला
दूसरी तरफ शौकत अली ने इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की जो बैठक हो रही है, उसमें 15 पार्टियां ऐसी हैं, जिनका अपना कोई सांसद-विधायक भी नहीं है. शरद पवार यह बताएं कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ है या इंडिया गठबंधन के साथ है, क्योंकि भतीजा वहां है तो चाचा यहां है. साथ ही चाचा-भतीजे दोनों साथ में बैठकर चाय पी रहे हैं, वड़ा पाव खा रहे हैं, यह बेवकूफ किसको बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम को सियासत में अछूत समझा जाता है. जब यूपीए बना था तो हमारे नेता ने साथ दिया था. हम बीजेपी के खिलाफ थे, हैं और रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code: यूसीसी को लेकर BJP सरकार पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, कहा- 'देश के हालात और खराब होंगे'