Moradabad News: यूपी में दस विधान सभा सीटों पर उप चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यहां राजनीतिक पारा अभी से चढ़ने लगा है. AIMIM ने भी उप चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े करने का ऐलान कर दिया है. यूपी AIMIM के अध्यक्ष शौकत अली ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधान सभा मे चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा.
AIMIM नेता ने इस दौरान कांग्रेस और भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा और कई आपत्तिजनक बयान दे डाले. AIMIM के यूपी उप चुनाव में कूद जाने से सपा और कांग्रेस की चिंता बढ़ सकती है. उप चुनाव में AIMIM ने भी ताल ठोंक दी है मुरादाबाद की कुंदरकी विधान सभा सीट पर AIMIM ने अपना प्रत्याशी खड़ा करने का ऐलान करते हुए सपा और कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी. यूपी AIMIM के अध्यक्ष शौकत अली ने मुरादाबाद के कुंदरकी में चुनावी जनसभा में बोलते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा.
'आरएसएस की जननी कांग्रेस है'
शौकत अली ने कहा कि आरएसएस की जननी कांग्रेस है. क्योंकि आरएसएस को बनाने वाले केशव हेडगेवार कांग्रेस के नेता थे और कांग्रेस पार्टी के उस समय सचिव थे. इसलिए भाजपा और कांग्रेस को अलग न समझें. जब कांग्रेस बूढ़ी हो गयी तो संघ ने अपनी कोख से भाजपा को आगे कर दिया. आज देश में जो नफरत का माहौल है उसकी ज़िम्मेदार भी कांग्रेस ही है. आज भाजपा में अधिकतर सांसद कांग्रेस पार्टी के ही है. कोई भी अपना भविष्य बूढ़ी मां में नहीं बल्कि अपने जवान बेटे में तलाशता है. इसलिए कांग्रेस के सब बड़े नेता आज भाजपा में हैं.
'मोहब्बत की दुकान कुंदरकी में ही खुलेगी क्या'
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का एक मंत्री हिमाचल प्रदेश की विधान सभा में बोलता है कि वह गैर कानूनी मस्जिद है. उसे तोड़ दिया जायेगा. कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान सिर्फ यूपी के कुंदरकी में ही खुलेगी क्या. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है. लेकिन वहां कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान बंद है. ये भाजपा और संघ की टीम के लोग हैं. हिंदुस्तान में 90 प्रतिशत मंदिर गैर कानूनी है. सरकार सर्वे करा ले और कोई भी मस्जिद किसी दूसरे की ज़मीन पर नहीं बनाई जा सकती. हम कोई गैरकानूनी मस्जिद नहीं बनाते हम अपने बाप दादा की दी हुई ज़मीन पर मस्जिद बनाते हैं.
'हमें लोकतांत्रिक तरीके से खड़ा होना पड़ेगा'
AIMIM नेता शौकत अली ने राजनीतिक ताकत का ज़िक्र करते हुए लोगों से कहा कि जब तक आप अपनी राजनीतिक ताकत नहीं बनाओगे तो आपके हालात में बदलाव नहीं आएगा. हमें लोकतांत्रिक तरीके से खड़ा होना पड़ेगा. उन्होंने कांशीराम का ज़िक्र कर दलित राजनीति के उत्थान के बारे में बताया और कहा कि यूपी के 61 मुसलमानों को एनकाउंटर में मारा गया किसी ने आवाज़ नहीं उठाई अखिलेश यादव ने एक मंगेश यादव के एनकाउंटर की आवाज़ उठाई तो सब को पता चल गया.
'मुसलमानों की आवाज ओवैसी उठाते है'
मुसलमानों की आवाज़ सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी उठाते हैं. इसलिए मुसलमानों को वोट भी AIMIM को ही देना चाहिए. बता दें कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट सपा के जियाउर रहमान बर्क़ के संभल से सांसद बन जाने के बाद रिक्त हुई है. यहां पर आने वाले दिनों में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. यह विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती है. इसलिए AIMIM इस सीट पर अभी से चुनावी तैयारियों में जुट गई.
ये भी पढ़ें: पुणे में CA की मौत पर बोले अखिलेश यादव- काम का बढ़ रहा बोझ, आर्थिक नीतियों में हो सुधार