UP Air Pollution: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वायु गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में है. इनमें दिल्ली से सटे जिलों में हालात और भी खराब हैं. यहां लोगों का सांस लेना खतरनाक होता जा रहा है. प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिल रहा है. सर्द मौसम की शुरुआत के साथ प्रदूषण में और इजाफा देखा जा रहा है. इसके आने वाले दिनों में और बदतर होने का अनुमान है. शनिवार (28 अक्टूबर) को भी नोएडा, गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में रहा.
सफर-इंडिया (SAFAR-India) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शनिवार को समग्र वायु गुणवत्ता 286 एक्यूआई (AQI) के साथ खराब श्रेणी में रहा तो वहीं नोएडा में वायु गुणवत्ता 255 एक्यूआई के साथ खराब श्रेणी में दर्ज की गई. यूपी के गाजियाबाद में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. यहां लोनी में एक्यूआई लगातार रेड जोन में बना हुआ है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, शनिवार को लोनी का एक्यूआई 379 दर्ज किया गया. जोकि बेहद खराब श्रेणी में आता है.
ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई रेड जोन में
ग्रेटर नोएडा में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में बना हुआ है. यहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है और एक्यूआई 350 दर्ज किया गया है. मेरठ में भी धीरे-धीरे हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. यहां गंगानगर में एक्यूआई 240 दर्ज किया गया जो कि खराब श्रेणी में आता है. बागपत में एक्यूआई 162 दर्ज किया गया है, यहां हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है.
जानें अन्य जिलों का हाल
हापुड़ में हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. यहां एक्यूआई 214 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. अन्य जिलों की बात करें तो कानपुर में एक्यूआई 189 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही. लखनऊ के लाल बाग में एक्यूआई 134 रहा और हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही.
ये भी पढ़ें-