Noida Air Pollution Update: मौसम में आए बदलाव के साथ-साथ अब उत्तर प्रदेश के कई शहरों की आबोहवा भी बदलने लगी है. सर्द मौसम के चलते कई इलाकों में स्मॉग का खतरा बढ़ गया है. कई शहरों में प्रदूषण से हाल खराब है. खासतौर से एनसीआर (NCR) क्षेत्र में आने वाले जनपदों में हवा की गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में पहुंच गई है. सोमवार (23 अक्टूबर) को दिल्ली से सटे नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एयर क्वालिटी बेहद खराब रही.
नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ का हाल सबसे ज्यादा खराब है. यहां पर हवा में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि हवा जहरीली हो गई है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक नोएडा सेक्टर 62 में आज सुबह आठ बजे एक्यूआई 314 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब हवा की श्रेणी में आता है. वहीं ग्रेटर नोएडा में और ज्यादा 334 एक्यूआई दर्ज किया गया है. गाजियाबाद की हालत तो सबसे ज्यादा खराब है. यहां के लोनी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 393 रहा है और हवा की क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है.
राजधानी लखनऊ की हवा कैसी है
दिल्ली से सटे यूपी के एक और जनपद मेरठ भी इस मामले में पीछे नहीं है. मेरठ के गंगानगर स्टेशन में एयर क्वालिटी इंडेक्स 364 रहा और हवा की श्रेणी बेहद खराब क्वालिटी में हैं. बागपत में हवा की क्वालिटी मोडरेट (मध्यम) है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 172 दर्ज की गई है. लखनऊ के गोमती नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 108 रहा और यहां हवा की गुणवत्ता मोडरेट श्रेणी में रही.
गोरखपुर, वाराणसी का हाल
उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो बरेली के सिविल लाइंस में हवा की श्रेणी मोडरेट रही और एक्यूआई 115 दर्ज किया गया. कानपुर के किदवई नगर में भी हवा की क्वालिटी मोडरेट रही है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 102 रहा है. गोरखपुर में एक्यूआई 100 दर्ज किया गया. वाराणसी में एक्यूआई लेवल 94 और हवा की क्वालिटी संतोषजनक रही.
हापुड़ में एक्यूआई 148 दर्ज किया गया. यहां हवा की क्वालिटी मोडरेट रही. कानपुर में हवा की गुणवत्ता मोडरेट की श्रेणी में रही. यहां नेहरू नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 178 दर्ज किया गया. मुरादाबाद में हवा की गुणवत्ता मोडरेट की श्रेणी में रही. यहां ट्रांसपोर्ट नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 158 दर्ज किया गया. प्रयागराज में भी हवा की गुणवत्ता मोडरेट की श्रेणी में रही है. 0-50 के बीच एक सूचकांक को ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.