Noida Air Pollution: उत्तर प्रदेश के कई शहरों का प्रदूषण से हाल बुरा है. खासकर कि एनसीआर क्षेत्र में आने वाले जिलों में हवा की गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में पहुंच गई है. रविवार (15 अक्टूबर) सुबह नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत कई जिलों में एयर क्वालिटी पूअर रही है.


नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, नोएडा में एक्यूआई 252 दर्ज किया गया. जिसका मतलब है कि यहां हवा की क्वालिटी पूअर (खराब) श्रेणी में रही. गाजियाबाद जिले के लोनी में स्थिति और भी खराब रही है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 315 रहा है और हवा की क्वालिटी वेरी पूअर (बेहद खराब) श्रेणी में रही. 


यूपी में प्रदूषण की मार


मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 249 रहा है. यहां हवा की क्वालिटी पूअर रही. ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 283 रहा है. यहां भी हवा की क्वालिटी पूअर श्रेणी में रही. बागपत में हवा की क्वालिटी मोडरेट (मध्यम) है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 116 दर्ज किया गया है. लखनऊ के लाल बाग में एयर क्वालिटी इंडेक्स 208 रहा और यहां हवा की गुणवत्ता पूअर श्रेणी में रही. 


कई जिलों में हवा की क्वालिटी रही मोडरेट 


यूपी के अन्य इलाकों की बात करें तो बरेली के सिविल लाइंस में एक्यूआई 158 दर्ज किया गया. यहां हवा की क्वालिटी मोडरेट श्रेणी में रही. बुलंदशहर में भी हवा की क्वालिटी मोडरेट रही है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 146 रहा है. गोरखपुर में एक्यूआई 123 दर्ज किया गया और यहां हवा की क्वालिटी मोडरेट रही.  


हापुड़ में एक्यूआई 148 दर्ज किया गया. यहां हवा की क्वालिटी मोडरेट रही. कानपुर में हवा की गुणवत्ता मोडरेट की श्रेणी में रही. यहां नेहरू नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 178 दर्ज किया गया. मुरादाबाद में हवा की गुणवत्ता मोडरेट की श्रेणी में रही. यहां ट्रांसपोर्ट नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 158 दर्ज किया गया. प्रयागराज में भी हवा की गुणवत्ता मोडरेट की श्रेणी में रही है. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: सीएम योगी समेत कई नेताओं ने नवरात्र की दी शुभकामनाएं, सुख-समृद्धि की कामना की