UP Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में हवा बेहद खराब, लखनऊ-कानपुर का भी बुरा हाल, जानें- AQI लेवल कितना रहा
Noida Air Pollution: सर्दियां आने से पहले ही यूपी के कई बड़े शहरों में हवा में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. नोएडा, गाजियाबाद समेत कई अन्य जनपदों का भी बुरा हाल है.
UP Air Pollution Update: उत्तर प्रदेश में सर्दियों का मौसम अभी ठीक से आ भी नहीं पाया लेकिन हवा में प्रदूषण की मात्रा इतनी बढ़ती जा रही है कि लोगों के लिए सांस लेना तक दुश्वार हो रहा है. यूपी गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, हापुड़ समेत कई बड़े शहरों की आबो हवा खराब हो रही है. हवा में धूल और धुएं की वजह से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. नोएडा, गाजियाबाद में तो स्थिति भयावह हो गई है और प्रदूषण का स्तर रेड जोन में आ गया है.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद जनपद के लोनी में आज हवा का एक्यूआई लेवल 319 दर्ज किया गया है जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं ग्रेटर नोएडा की हालत भी खराब है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक सोमवार को ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई लेवल बढ़कर 322 पर पहुंच गया है. एनसीआर के जनपदों में सबसे ज्यादा बुरा हाल नोएडा की हवा है, जहां आज सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा देखने को मिली. नोएडा सेक्टर 62 हवा का एक्यूआई 343 और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में दर्ज हुई.
दिल्ली से सटे जनपदों का हाल
दिल्ली से सटे अन्य जनपदों की बात करें तो उनका हाल भी ज्यादा अच्छा नहीं है. यहां भी हवा में प्रदूषण ऑरेंज जोन में बना हुआ है. यूपी के बागपत में आज एक्यूआई 250, मेरठ में एक्यूआई 293, मुजफ्फरनगर न्यू मंडी में एक्यूआई लेवल 228 और हापुड़ में एक्यूआई 258 तक पहुंच गया है. 200-300 के बीच का एक्यूआई खराब श्रेणी में आता है.
राजधानी लखनऊ की हवा हुई खराब
दिल्ली से सटे जनपद ही नहीं यूपी की राजधानी लखनऊ की हवा भी काफी प्रदूषित हो गई है. यहां पर सुबह और शाम को आसमान में काफी धुंध देखी जा रही है. ये धुएं और धूल का मिश्रण है जो धुंध की तरह दिखाई देता है. इसे स्मॉग कहा जाता है. राजधानी लखनऊ के तालकटोरा इलाके में हवा का एक्यूआई 280 तक पहुंच गया है जबकि कानपुर में आईआईटी के पास एक्यूआई 284 तक है.
UP Politics: अखिलेश यादव आज साइकिल चलाकर देंगे 'पीडीए' को रफ्तार, 2024 को लेकर बनाई रणनीति