Noida Air Pollution Update: इन दिनों लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा प्रदूषण का असर मौसम के मिजाज पर भी देखने को मिल रहा है. सर्दी के मौसम के आगमन के साथ ही हवा में बढ़ रहे प्रदूषण ने सभी को परेशान कर रखा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उसके आस-पास के जिलों नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में वायू प्रदूषण ने आम जनजीवन को त्रस्त हो गया.
इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत सटे हुए उत्तर प्रदेश के जिलों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब देखी जा रही है. नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और मेरठ में लगातार बढ़ रहे वायू प्रदूषण के कारण आम लोगों को सांस लेने में काफी मुश्किल देखी जा रही है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 454 दर्ज किया, जो की खराब हवा की बेहद चिंताजनक स्थिती को दर्शाता है.
दिल्ली से सटे जनपदों का हाल
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार नोएडा सेक्टर-125 में एक्यूआई 409, नोएडा सेक्टर-1 में एक्यूआई 404, नोएडा सेक्टर-116 में एक्यूआई 414 दर्ज किया गया. वहीं गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक्यूआई 354 दर्ज किया गया. इसके साथ ही गाजियाबाद के लोनी में 466 एक्यूआई, संजय नगर में 358 एक्यूआई और वसुंधरा में 372 एक्यूआई दर्ज किया गया है. जो की हवा के खराब गुणवत्ता को दर्शा रहा है.
497 पार हुआ ग्रेटर नोएडा का AQI
वहीं अगर ग्रेटर नोएडा की बात करें तो यहां के नॉलेज पार्क में आज देर शाम 8 बजे तक 497 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया, जो की सबसे चिंताजनक स्थिति को बता रहा है. इसके साथ ही मेरठ के गंगा नगर में 403 एक्यूआई रही, जो की हवा की श्रेणी खराब क्वालिटी है. वहीं मेरठ के पल्लवपुरम फेज2 में 380 एयर क्वालिटी इंडेक्स और जय भीम नगर में सबसे कम 362 एक्यूआई दर्ज की गई.
लखनऊ में हवा की क्वालिटी मोडरेट
उत्तर प्रदेश के बागपत में एयर क्वालिटी इंडेक्स 334 दर्ज की गई. बरेली के सिविल लाइंस में हवा की श्रेणी मोडरेट रही और एक्यूआई 144 दर्ज किया गया. इसके साथ ही कानपुर के किदवई नगर में भी हवा की क्वालिटी मोडरेट रही और एयर क्वालिटी इंडेक्स 130 पर है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां के गोमती नगर में हवा की क्वालिटी मोडरेट है और एयर क्वालिटी इंडेक्स 129 पर है. प्रयागराज में भी हवा साफ बनी हुई है, यहां पर एक्यूआई लेवल 134 पर है.
बता दें कि नेशनल एयर क्वालिटी इडेक्स के मुताबिक 0-50 के बीच सूचकांक को ‘अच्छा’ और स्वस्थ इंसान के लिए बेहतर माना गया है. वहीं 51-100 के बीच एयर क्वालिटी इडेक्स ‘संतोषजनक’ रहता है. 101-200 के बीच ‘मध्यम’ और मोडरेट माना गया है. 201-300 के बीच हवा की खराब स्थिति को दर्शाता है. 301-400 के बीच एयर क्वालिटी इडेक्स ‘बहुत खराब’ होती है और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ हवा की श्रेणी में रखा जाता है.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: कांग्रेस के लिए 'संकटमोचन' बनेंगे पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा? अखिलेश यादव की बढ़ सकती है टेंशन