(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Today: लखनऊ में छाई स्मॉग की चादर, नोएडा-गाजियाबाद में सांस लेना हुआ मुश्किल, जानें- कब तक रहेगा ये हाल
UP AQI Weather Today: मौसम में आए बदलाव की वजह से यूपी के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है, मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते यही हाल रहेगा.
UP Weather Today: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में गुलाबी ठंड शुरू हो गई है. हालांकि अभी भी बहुत ज्यादा ठंड नहीं पड़ रही है. यूपी में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है तो वहीं सर्दी की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है. मौसम में आए बदलाव के बाद नोएडा, गाजियाबाद और राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में एक्यूआई लेवल बढ़ गया है, जिससे लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. खासतौर से मरीजों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.
सोमवार को भी पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर हल्का कोहरा छाया रहा. वहीं आज मंगलवार 7 नवंबर को भी प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा. 12 नवंबर दीपावली तक यूपी का मौसम ऐसा ही रहने की संभावना जताई गयी है और कोई खास चेतावनी नहीं दी गई है. तापमान की बात करें तो अगले पांच दिनों में भी तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.
हवा में प्रदूषण का स्तर
मौसम के साथ हवा में प्रदूषण भी बढ़ रहा है. लखनऊ में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 दर्ज किया गया, हालांकि इसमें आज मामूली सी गिरावट है, मगंलवार को लखनऊ का एक्यूआई 331 लेवल पर दर्ज किया गया जो हवा की बेहद खराब श्रेणी में आता है. लखनऊ में सुबह और शाम को गहरी स्मॉग की चादर देखी जा सकती है.
नोएडा, गाजियाबाद समेत इन जिलों का हाल
यूपी के दिल्ली से सटे जनपदों नोएडा, गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब है. गाजियाबाद के लोनी में आज एक्यूआई लेवल 367 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में हैं, नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई लेवल 384 रहा, ग्रेटर नोएडा में 440 एक्यूआई दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है. मेरठ का भी यही हाल है यहां एक्यूआई 349 पर दर्ज किया गया.
प्रदूषण से ऐसे बचें
पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान प्रयागराज में 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान मेरठ में 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हवा में प्रदूषण को देखते हुए सुबह और शाम घर से बाहर निकलने से बचे, बाहर जाएं तो मास्क का इस्तेमाल करें. सुबह की सैर कुछ दिनों न करें, व्यायाम करते समय गहरी सांस न लें.
Watch: यूपी में गजब हैं दारोगा जी..., बनियान और गमछा लपेटे सुनते हैं फरियाद, देखें वीडियो