UP Air Pollution AQI: दिल्ली ही नहीं UP की हवा भी हुई जहरीली, नोएडा में AQI 500 के पार, गाजियाबाद में भी बिगड़े हालात
UP Air Pollution: दिल्ली के साथ-साथ अब दिल्ली से सटे यूपी के शहरों की हवा जहरीली हो गई. नोएडा और गाजियाबाद में हालात बद से बदतर हो गये. नोएडा का AQI 576 और गाजियाबाद लोनी AQI 467 रिकॉर्ड किया गया है.
UP AQI News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्मॉग और धुंध के संकट का असर उत्तर प्रदेश में भी में देखने को मिल रहा है. नई अपडेट के अनुसार नोएडा, गाजियाबाद में हालात गंभीर हैं और लोगों को सड़क पर दिन में भी रोशनी का सहारा लेना पड़ रहा है. नोएडा का AQI 576 पर है जो गंभीर श्रेणी है. नोएडा सेक्टर 125 में AQI 392 पर 'बहुत खराब', सेक्टर 62 में 429, सेक्टर-1 में 376, सेक्टर 116 में 408, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क में 485 पर मेरठ पल्लवपुरम फेज-2 में 384 'गंभीर' श्रेणी में है.
आज का मौसम
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार रात मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. जिसकी वजह से आज प्रदेश के तामपान औसतन रहने का अनुमान है. प्रयागराज में 18.8 डिग्री सेल्सियस रहने का आनुमान है, फुर्सतगंज में में 27.2 बैहराइच में 19.2 तो वहीं बरेली में 17.6 गोरखपुर में 18.6, झांसी में 18.8, लखनऊ में 19.4 और मेरठ में 26.2 रहने का पुर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि, लखनऊ और आसपास के इलाकों में सुबह के समय धुंध रहेगा. दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान है.
प्रदूषण से हो रही आंखो में जलन
यूपी की हवा में जहर घुल चुका है. जो अब लोगों के लिए परेशान का सबब बनता जा रहा है. लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वायु प्रदूषण से आंखों में प्रॉब्लम बढ़ रही है. असमय आंखों में जलन होना आम बात हो गई है. इसके अलावा गले में खराश, जी मिचलाने, सांस लेने के परेशानी, बुजुर्ग, बच्चों और गर्भवती महिलाओं में घबराहट के लक्षण सामने आने लगे हें. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक नोएडा गाजियाबाद की हवा बेहद खराब है. आलम ये है कि घरों से बाहर निकलना तो दूर घर में भी सांस लेने में समस्या हो रही है.
इधर वायु प्रदूषण पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सख्त हो गया है. बोर्ड ने 13 इकाइयों पर 10.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसमें एक रियल एस्टेट डेवलपर पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी शामिल है. इस बीच, नोएडा फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सम-विषम योजना लागू करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: UP News: अकबरपुर के पूर्व विधायक पवन पांडेय गिरफ्तार, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला