UP Air Quality Index: उत्तर प्रदेश में सर्दी की शुरुआत होने लगी है, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी. इसी बीच दिल्ली से सटे नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad) समेत कई शहरों की हवा में प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है. पिछले कई दिनों से यहां की हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में बनी हुई है. दिवाली से पहले हुई बारिश से यहां राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. 


मौसम विभाग के मुताबिक 22 नवंबर तक प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क ही रहेगा. ऐसे में आने वाले कुछ और दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने वाली नहीं है. दिल्ली से सटे नोएडा की बात की जाए तो यहां आज शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स में कल के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी हुई है और ये 362 से बढ़कर 367 तक पहुंच गया है. 


इस जनपद की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित
ग्रेटर नोएडा की हवा बेहद खराब स्थिति में बनी हुई हैं, यहां के नॉलेज पार्क 3 इलाके में हवा का एक्यूआई आज 313 पर हैं, लेकिन गाजियाबाद के लोनी इलाके की हवा अब भी सबसे ज्यादा प्रदूषित है. गाजियाबाद के लोनी में हवा का एक्यूआई  लेवल 390 तक दर्ज किया है जो गंभीर स्थिति के काफी करीब है. इनके अलावा बागपत और मेरठ की हवा में काफी खराब है


एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक बागपत में आज हवा का एक्यूआई 366 तक दर्ज किया गया जो बेहद खराब कैटेगरी में आता है वहीं मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में एक्यूआई 330 दर्ज किया गया है. इन इलाकों में आज सुबह से ही धूल और धुएं की एक धुंधली सी चादर छाई हुई है. जिसकी वजह से सांस के मरीजों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है. 


लखनऊ समेत अन्य प्रमुख शहरों का हाल
राजधानी लखनऊ की बात करें दूसरे शहरों के मुकाबले यहां की हवा थोड़ी बेहतर हैं लेकिन वो एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में ही है. लखनऊ में आज का एक्यूआई 257 दर्ज किया गया है. इसके अलावा हापुड़ में एक्यूआई 248 और मुजफ्फरनगर का एक्यूआई 242 दर्ज किया गया है और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में है. 


Dehradun News: देहरादून रिलांयस शोरूम डकैती का बिहार से जुड़ा कनेक्शन, दो आरोपी चिन्हित, 2-2 लाख का इनाम घोषित