UP AQI: बारिश के बाद दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जनपदों नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad) की हवा सुधर गई थी, लेकिन दीपावली पर हुई आतिशबाजी के बाद एक बार फिर से इन इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. एनसीआर इलाके में पटाखों पर बैन के बावजूद लोगों नहीं माने और जमकर पटाखें फोड़े, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है. वहीं मौसम में भी अब बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम को अच्छी खासी ठंड महसूस होने लगी है. आने वाले दो दिनों में तापमान और गिरेगा.
एनसीआर इलाके में इस बार भी दिवाली पर आतिशबाजी को बैन किया गया था, लेकिन बावजूद इसके लोग नहीं माने और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. शाम से ही नोएडा, गाजियाबाद की हवा खराब होने लगी और धुआं बढ़कर गया. सोमवार 13 नवंबर सुबह छह बजे गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक्यूआई लेवल बढ़कर 276 तक पहुंच गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई जबकि शनिवार को बारिश के बाद यहां का एक्यूआई 179 तक गिर गया था. नोएडा में भी दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण की बढ़ गया और एक्यूआई 276 दर्ज किया गया वहीं ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 209 रहा और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई.
प्रमुख शहरों की हवा में प्रदूषण
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां के लालबाग इलाके में एक्यूआई लेवल नोएडा, गाजियाबाद से ज्यादा 286 तक दर्ज किया गया. हापुड़ में 202, मेरठ के गंगानगर इलाके में 314, मुजफ्फरनगर में 250 और बागपत में एक्यूआई 295 दर्ज किया गया.
अब सर्दी बढ़ने का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी अगले कुछ दिन मौसम शुष्क ही रहने वाला है, लेकिन अब धीरे-धीरे सर्दी बढ़ेगी. अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आ सकती है, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे सुबह और रात के समय मौसम में ठंडक महसूस होगी.
पिछले 24 घंटे में बरेली में सबसे कम न्यूनतम तापमाम 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि यहां का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान प्रयागराज में 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat Bomb Blast: दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं, तेज धमाकों के साथ फटे बम, हादसे में एक की मौत, 6 घायल